HimachalMandi /Chamba /Kangra

*पालमपुर मे एचपीएसईबी एम्प्लॉयज यूनियन का 17वा महा अधिवेशन पालमपुर के विला कैमेलिया में आयोजित किया*

1 Tct

*पालमपुर मे एचपीएसईबी एम्प्लॉयज यूनियन का 17वा महा अधिवेशन पालमपुर के विला कैमेलिया में आयोजित किया*

Tct chief editor

आज पालमपुर मे एचपीएसईबी एम्प्लॉयज यूनियन का 17वा महा अधिवेशन पालमपुर के विला कैमेलिया में आयोजित किया जा रहा है इसमें मुख्य अतिथि श्री चंदर सिंह मांडयाल जी पूर्व महासचिव रहे हैं एवम वर्तमान में विद्युत पेंशनर्स फोरम के प्रदेश महासचिव हैं। श्री कुलदीप सिंह खरवाड़ा प्रधान हैं जो कि सेवानिवृत हो रहे हैं कार्यकाल पूरा होने के साथ ही यूनियन के चुनाव भी होंगे एवम प्रदेश के कर्मचारियों के जवलंत मांगो पर भी चर्चा होगी।प्रदेश भर से लगभग 3000 डेलीगेट्स इस महाधिवेशन मे भाग ले रहे हैं।महामंत्री श्री हीरा लाल वर्मा जी मंच की कार्यवाही को चला रहे हैं एवम अपने पिछले कार्य काल की उपलब्धियों को भी जनरल हाउस मे प्रस्तुत कर दिया है।हिमाचल एवम केंद्र सरकार की निजीकरण करने,बोर्ड की संपतियों को गिरवी रख कर फिजूल खर्च करने का विरोध भी हो रहा है।

महाधिवाशन मे पेंशनर्स नेता भी उपस्थित हैं।जिसमे श्री चंदर सिंह मांडयाल जी महामंत्री पेंशनर्स फोरम,er, एस एल भाटिया जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष पेंशनर्स,सुनील प्रेस सचिव,जितेंद्र वालिया वित्त सचिव,सुभाष जी कार्यालय सचिव,अमर नाथ सेठी प्रेस सचिव एवम उपाध्यक्ष पेंशनर्स फोरम संतोष शरोत्री,पवन शरोत्रि,अमर सिंह,कुलटार,ओमप्रकाश शर्मा,ओंकार सिंह प्रधान इत्यादि उपस्थित रहे एवम कार्यवाही मे भाग लिया।

ट्राइसिटी टाइमस से बात करते हुए इंजीनियर अमरनाथ सेठी ने बताया कि पेंशनर्स सभी पेंशन भोगियों के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध और एकजुट है तथा जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनती है सभी पेंशनर्स के मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा तथा उनके अधिकारों की रक्षा करके उन्हें सभी लाभ अति शीघ्र दिलवा दिए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button