Mandi/ Palampur/ DharamshalaHimachal
*मतगणना के चलते पालमपुर में कल यातायात की व्यवस्था एक तरफा रहेगी*
*मतगणना के चलते पालमपुर में कल यातायात की व्यवस्था एक तरफा रहेगी*
पालमपुर 7 दिसम्बर : एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया ने जनहित में 8 दिसंबर को शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में विधान सभा चुनाव की मतगणना के चलते वाहनों की आवाजाही एकतरफा किया गया है।
एसडीएम ने बताया कि प्रातः 6 से शाम 6 बजे वाहनों की आवाजाही एक तरफा रहेगी। बैजनाथ की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग से प्रवेश जबकि निकास टांडा (राजपुर) की ओर से किया जायेगा।