एंटरटेनमेंटMandi/ Palampur/ Dharamshala

*लोक नृत्य एवं लोक गायन प्रतियोगिता में केएलवी डीएवी कालेज पालमपुर रहा विजेता व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुग्घर रहा उपवजेता*

1 Tct
Tct chief editor

लोक नृत्य एवं लोक गायन प्रतियोगिता में केएलवी डीएवी कालेज पालमपुर रहा विजेता व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  घुग्घर रहा उपवजेता।

प्रदेश युवा सेवा एवम खेल विभाग धर्मशाला के तत्वधान में बजरंगी युवा क्लब डुगनी व युवा मंडल क्लब लोहना के संयुक्त सहयोग से एक खंड स्तरीय युवा उत्सव केएलवी डीएवी कॉलेज पालमपुर के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पालमपुर यूनियन ऑफ जर्निलस्ट के अध्यक्ष संजीव बाघला बतौर मुख्य अतिथि व वेब जर्निलस्ट ऑफ यूनियन के प्रधान साहिल सन्नी विशेष अथिति के रूप में उपस्थित रहे। इस युवा उत्सव में केएलबी डीएवी कॉलेज पालमपुर राजकीय शहीद विक्रम बत्रा महाविद्यालय राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुग्घर तथा राजकीय कन्या विद्यालय पालमपुर आदि की टीमों ने भाग लिया।

नृत्य सम्भाग में केएलबी डीएवी कॉलेज पालमपुर विजेता रहा तथा घुग्गर स्कूल उप बिजेता रहा। लोक गीत में भी केएलबी डीएवी कॉलेज पालमपुर विजेता रहा तथा लोक गीत में गर्ल सीनियर सेकंडरी स्कूल पालमपुर उप विजेता रहा। मुख्य अतिथि ने प्रथम द्वितीय टीमों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उन्होंने कहा कि युवा सेवा एवम खेल विभाग ग्रामीण तथा शहरी युवाओं के विकास हेतु तथा हिमाचल की संस्कृति को संजोने हेतु एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है ।

मंच संचालक सुदर्शना ठाकुर व पत्रकार मिनांकल बन्नी ने किया जो लोहना युवा मंडल के भी अध्यक्ष हैं। उन्हीं के प्रयत्न व अथक प्रयासों से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके लिए उन्होंने अथक मेहनत की ।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button