*कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल पालमपुर की छात्रा स्तुति सूद ने स्कूल का नाम किया रोशन*
कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल पालमपुर की छात्रा स्तुति सूद ने स्कूल का नाम किया रोशन।
Cambridge International स्कूल Palampur की छात्रा स्तुति सूद ने शैक्षणिक क्षेत्र में एक बहरीन रिकॉर्ड कायम किया । स्तुति सूद जो कि कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल पालमपुर की कामर्स प्लस टू की छात्रा है को SRCC कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिली है। उन्हें यह बेहतरीन अवसर CUET एग्जाम पास करने के बाद मिला है।
स्तुति का 16000 विद्यार्थियों में 97th रैंक रहा।
उलेखनीय है कि सीयू ईटी का एग्जाम बहुत मुश्किल होता है तथा इसे पास करने वाला विद्यार्थी खुद को गौरवान्वित और खुश किस्मत महसूस करता है। राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में पास होने वाला विद्यार्थी अपने उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
उल्लेखनीय है कि स्तुति सूद एक होनहार छात्रा है तथा इस स्कूल में 10th और +2 की टॉपर रही है।
स्तुति सूद की इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन श्री संजीव शर्मा, प्रिंसिपल श्री वी आर पुरी, स्कूल मैनेजमेंट तथा स्कूल के अध्यापकों ने स्तुति को हार्दिक बधाई दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की । स्तुति सूद के पिता विकुल सूद और माता सुरीला सूद
आपको बता दें कि स्तुति सूद के माता पिता राजपुर के स्थानीय निवासी हैं। उनके पिता विकुल सूद एक व्यवसाई है तथा माता का नाम सुरीला सूद है। स्तुति के माता पिता ने उसकी इस कामयाबी पर गर्व महसूस किया तथा कहा कि उन्हें स्तुति के उज्जवल भविष्य की पूरी उम्मीद है ।स्कूल मैनेजमेंट तथा अध्यापकों ने स्तुति के माता-पिता को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।