Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 09 December 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 09 December 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 09 दिसम्बर, 2022 शुक्रवार पौष माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, मार्गशीर्ष |
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) गुजरात, हिमाचल और दिल्ली भाजपा, कांग्रेस और ‘आप’ (1-1-1)

2) जोधपुर: पांच सिलेंडर में ब्लास्ट, 2 बच्चों की मौत, दूल्हे समेत 50 लोग झुलसे

3) बीएसएनएल की 4जी प्रौद्योगिकी को सात महीनों में 5जी में बदला जाएगा:…

4) “आई लव यू , मुझे आप पर गर्व है”, पति रोहित को टूटे अगूंठे के साथ खेलता देख रीतिका हुई इमोशनल

5) निर्वाचन आयोग ने टीआरएस का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति करने को दी मंजूरी

6) हिमाचल की 11 सीटों पर सिर्फ 400 वोटों का अंतर, कहीं पलट न जाए गेम!

7)लाइव : भाजपा ने गुजरात में तय की शपथ का तारीख, हिमाचल में कांग्रेस बहुमत पाकर भी डरी

8) मैनपुरी में डिंपल की रेकॉर्ड जीत के बीच अखिलेश ने चाचा शिवपाल की कराई ‘घर वापसी’

9) गुजरात चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत पर गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- धन्यवाद गुजरात

10) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर केजरीवाल ने गुजरात की जनता का किया धन्यवाद

11) मोरबी न महंगाई, सिर्फ मोदी; रेवड़ी पर भारी पड़ा राष्ट्रवाद:सौराष्ट्र की 48 में इस बार रिकॉर्ड 46 सीटें, पिछली बार से 27 ज्यादा

12) आफताब की साकेत कोर्ट में पेशी आज:तिहाड़ ने विशेष सुरक्षा की मांग की, पिछले हफ्ते हुई थी हमले की कोशिश

13) कॉलेजियम सिस्टम पर सुप्रीम कोर्ट की दो टूक:कहा- इसके खिलाफ टिप्पणी टीक नहीं, नया कानून लाने से कोई नहीं रोकता

14) जयराम ने कांग्रेस को दी जीत की बधाई:बोले- जनादेश का सम्मान करता हूं, उम्मीद है वादे पूरे होंगे, हार के कारणों का विश्लेषण करेंगे

15) हिमाचल में कांग्रेस की जीत के बाद विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्टिंग की तैयारी, राहुल बोले-एक-एक वादा करेंगे पूरा

16) गुजरात -हिमाचल असेंबली इलेक्शन रिजल्ट : सीएम के सवाल पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष का बयान- मेरे पति के नाम पर चुनाव लड़ा, हमें नजरअंदाज नहीं कर सकते

17) रामपुर में बीजेपी के आकाश सक्‍सेना ने सपा प्रत्‍याशी आसिम रजा को हराया

18) रिवाबा जडेजा गुजरात की जामनगर उत्‍तर विधानसभा पर 40 हजार से ज्‍यादा वोटों के अंतर से जीतीं

19) पायलट हिमाचल के ऑब्जर्वर थे, गहलोत गुजरात के; कांग्रेस नेता ने कसा तंज

20) “बीजेपी उत्तर भारत में अपराजेय है, ये अब मिथक साबित हो गया है”, NDTV से बोले युवा काँग्रेस नेता सचिन पायलट

21) नोटा से भी कम वोट, हिमाचल में सभी और गुजरात में अधिकांश सीटों पर AAP की जमानत जब्त

22) हिमाचल में AAP की सभी 67 सीटों पर ज़मानत ज़ब्त, BJP के वोट लगभग बराबर पर सीटें कांग्रेस से 15 कम

23) सवाई माधोपुर पहुंचा गांधी परिवार, सोनिया के जन्मदिन की हो रहीं तैयारियां

24) शी जिन पिंग : सऊदी अरब के किंग और क्राउन प्रिंस से मिले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, कई अहम समझौते पर हुए हस्ताक्षर, सदमे में अमरीकी प्रशासन और काउंसिलेट

25) अमेरिका के LGBT समुदाय के लिए खुशखबरी, US House ने समलैंगिक विवाह कानून को दी मंजूरी, जो बाइडन ने जताई खुशी

26) US वीजा : राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा- अमेरिकी वीजा के लिए भारतीयों के लिए प्रतिक्षा समय कम हो

27) रूस ने अमेरिकी बास्केटबाल स्टार ब्रिटनी ग्राइनर को किया रिहा, बदले में US ने हथियार व्यापारी को जेल से छोड़ा

28) हिमाचल में 40 सीटों के साथ कांग्रेस को बहुमत, भाजपा 25 पर सिमटी

29) गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम – भाजपा 156 , कांग्रेस -17 और आप पार्टी को 5 सीटें

30) गोलीकांड में रामगढ़ की कांग्रेस विधायक ममता देवी दोषी करार, जेल भेजी गईं, जा सकती है विधायकी

31) बांग्लादेश सीरीज के बीच BCCI का बड़ा फैसला, एक-साथ तीन दौरों का कर दिया ऐलान

32) वनडे में हार के बाद टेस्ट में बढ़ी चुनौती, बांग्लादेश ने घोषित की ज्यादा मजबूत टीम

33) इंग्लैंड के टीम होटल के पास गोलीबारी, मुल्तान टेस्ट से पहले चौंकाने वाली घटना

New Congress MLAs to meet in Shimla today; CM contenders include Pratibha, Sukhu, Agnihotri

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button