*Tricity times morning news bulletin 14 December 2022*
Tricity times morning news bulletin 14 December 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 दिसम्बर, 2022 बुधवार पौष माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष षष्ठी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, मार्गशीर्ष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) प्रधानमंत्री ने कहा कि आज विश्व में भयानक चुनौतियां हैं, उनके समाधान में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है
2) PM बोले-भारत अमर बीज, मुरझा सकता है, मर नहीं सकता, पुडुचेरी में श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती पर जारी किया डाक-टिकट और सिक्का
3) मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर काफी सतर्क रहने की जरूरत: सीतारमण
4) सुब्रमण्यम स्वामी ने तवांग विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किया हमला, बोले- “लगता है नेहरू की तरह उन्हें भी सुनाना पड़ेगा”
5) सुप्रीम कोर्ट में भरे जाएंगे जजों के खाली पद, कॉलेजियम ने की पांच जजों के नाम की सिफारिश
6) भारत-अमेरिका ने आतंकवाद से निपटने के तरीकों पर चर्चा की, आतंकी संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई पर जोर
7) अरुणाचल में एयरफोर्स अलर्ट, LAC पर झड़प के बाद गश्त बढ़ाई
8) अरुणाचल के CM खांडू ने कहा- ये 1962 नहीं है, ईंट का जवाब पत्थर से नहीं, लोहे से दे रही भारतीय सेना
9) अमित शाह ने तवांग विवाद में राजीव गांधी फाउंडेशन को खिंचा, कांग्रेस ने किया पलटवार, सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “मोदी जी, PM Care फंड में चीनी कंपनियों से लिये पैसे के बारे में बताइये”
10) जिस चीनी कंपनी को विश्व बैंक ने प्रतिबंधित किया, मोदी सरकार ने उसे जम्मू-कश्मीर में स्मार्ट मीटर का ठेका दिया: कांग्रेस
11) ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में सिर्फ कांग्रेस के नहीं बल्कि समान विचारधारा के लोग भी जुड़ रहे हैं – सचिन पायलट
12) कोटा कोचिंग में 3 बच्चों के सुसाइड की वजह डिप्रेशन, पढ़ाई के दबाव के चलते क्लास भी नहीं जा रहे थे, पेरेंट्स को पता नहीं था
13) 16 दिसंबर से शुरू होगा खरमास,सूर्य जिस दिन धनु राशि में प्रवेश करते हैं, उसे धनु संक्रांति या खरमास के नाम से जाना जाता है. खरमास शुरू होते ही शुभ-मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. 16 दिसंबर से खरमास लगने वाला है
14) एक साल में ही विश्वनाथ धाम से काशी बम बम, 100 करोड़ से ज्यादा चढ़ावा, हस्तशिल्प से लेकर छोटे-छोटे कारोबारी गदगद
15) एलन मस्क सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में दूसरे पायदान पर खिसके, उनकी संपत्ति में आई 100 बिलियन डॉलर से अधिक की गिरावट
16) भारत- बंग्लादेश:केएल राहुल दूसरी बार करेंगे टेस्ट में कप्तानी, चटगांव में पहला मैच सुबह 9 बजे से
17) FIFA WC: लियोनल मेसी ने अर्जेंटीना को आठ साल बाद विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया, क्रोएशिया को दी 3-0 से शिकस्त
18) किसी भी घड़ी भड़क सकती है तृतीय विश्व युद्ध की चिंगारी, विश्व के विभिन्न राष्ट्रों ने अपने नागरिकों को की एडवाइजरी जारी.! कहा फुटबाल विश्व कप के बाद पर्यटन हेतु ना रुकें अपने देश से बाहर.!
रूस ने अपनी हाइपर सौनिक missile की रेंज एक हजार किलोमीटर तक बढ़ाई ! कभी भी रूस कर सकता है लंदन या वाशिंग्टन पर सीधा परमाणु हमला…