Himachal
*पालमपुर के बेटे तनिष्क सूद ने देश में रोशन किया हिमाचल का नाम*
पालमपुर के बेटे ने देश में रोशन किया हिमाचल का नाम।
पालमपुर के तनिष्क सूद ने नेशनल लॉ युनिवर्सिटी में देश में 24 वा स्थान हासिल कर पूरे हिमाचल का नाम रोशन किया है तनिष्क पालमपुर के कैम्ब्रिज स्कूल के 12वी कक्षा के छात्र है । आपको जानकर खुशी होगी की इस परीक्षा में लगभग 1 लाख छात्र छत्राओ ने परीक्षा दी थी जिसमें तनीश ने 24वा स्थान प्राप्त किया | तनिष्क ने इसका सारा श्रेय अपने अध्यापकों , अपनी दादी मनोरमा सूद व माता शीतल सूद और पिता अमित सूद को दिया है