*डॉ अमित गुलेरिया एसडीम पालमपुर की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत उपमंडल स्तरीय कार्यशाला विकास खंड पालमपुर की बड़सर पंचायत में आयोजित किया गया*
सुशासन सप्ताह के अंतर्गत उपमंडल स्तरीय कार्यशाला आज विकास खंड पालमपुर की बड़सर पंचायत में आयोजित किया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया ने की।
ग्राम पंचायत बड़सर में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गोपालपुर, जिया, चमोटु, बल्ला, राख और डाढ के निवासीयों ने भाग लिया। इसमें कुल 13 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिनमें से अधिकांश का मौके पर निपटारा किया व राजस्व विभाग के 54 इंतकालो का निपटारा भी किया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 लोगों का हेल्थ चेक अप किया गया व दो लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन भी लगाई गई।
इस अवसर पर तहसीलदार सार्थक शर्मा, वीडीओ पालमपुर महेश ठाकुर, बीएमओ गोपालपुर अनुपमा सिंह, पंचायत प्रधान बड़सर सवरूप चंद और विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।