*केबल सिंह पठानिया को दी शानदार जीत पर बधाई*
केबल सिंह पठानिया की दी शानदार जीत पर बधाई
शाहपुर : नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन की शाहपुर इकाई ने सुनिल शर्मा की अगुवाई में नवनिर्वाचित विधायक केबल सिंह पठानिया को विधायक बनने पर बधाई दी आज सुबह अलग अलग पंचायतों से आये विभन्न विभागों के एनपीएस कर्मचारियों ने बर्तमान सरकार के पेंशन बहाली के निर्णय के लिए केबल पठानिया का आभार भी प्रकट किया इस अबसर पर एसोसिएशन के कांगड़ा जिला प्रधान राजिंदर मन्हास ने अपने धन्यवाद भाषण में कहा कि कांगड़ा के जहां 13 विधानसभा क्षेत्रों में पोस्टल बैलट लीड कांग्रेस को पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे में मिली है अपितु पूरे प्रदेश में 55 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को लीड इसी मुद्दे पर रही है इस अबसर पर केबल पठानिया ने कहा कि एनपीएस कर्मचारियों पर पूर्व सरकार द्वारा दर्ज सारे केस बापिस होंगे अपितु पहली कविनेट में पेंशन बहाली के मुख्यमंत्री के दोहराया इस अबसर पर जिला कार्यकारणी से राजेश कुमार , संजीव ठाकुर, रविंदर मन्हास , सरोज शर्मा ,खण्ड महासचिव सतीश कुमार , वरिष्ठ उपाध्यक्ष शालिन्दर पठानिया , कार्यकारणी सदस्य महेश पठानिया , रवि कुमार , फूड इंस्पेक्टर सुरेश ठाकुर, कवि राज, टिंकू, सुरजीत कुमार ,कपिल डोगरा, संदीप राणा अश्वनी कुमार, ओंकार सिंह, अनुराधा, दीप्ति कोटला खण्ड महासचिव राहुल देव मन्हास सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे