*Tricity times morning news bulletin 25 December 2022*
Tricity times morning news bulletin 25 December 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 25 दिसम्बर, 2022 रविवार पौष माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |
पौष शुक्ल पक्ष द्वितीया, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, पौष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी आज क्रिसमस के मौके पर देशवासियों से करेंगे ‘मन की बात’, इस साल का अन्तिम एपिसोड
2) लाल किले से राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला, कहा- मेरी इमेज खराब करने में करोड़ों खर्च किए, मैंने महीनेभर में देश को सच्चाई दिखाई
3) राहुल गांधी ने लाल किले से कहा- ये नरेंद्र मोदी नहीं, अंबानी-अडानी की सरकार; असली चीज़ों से ध्यान भटकाने के लिए फैलाई जा रही नफरत
4) लाल किले से राहुल गांधी बोले- देश में भाईचारा, मीडिया हिंदू-मुस्लिम के नाम पर नफरत फैला रहा, इन्हें सरकार कंट्रोल कर रही
5) ‘PM बोले हमारी जमीन पर कोई नहीं आया तो 21 बार चीन से बातचीत क्यों’, लाल किले से राहुल गांधी का हमला
6) राहुल गांधी ने कहा, मीडिया वाले मुझसे पूछ रहे थे कि मुझे ठंड नहीं लगती क्या ? मेरा कहना है कि ये हिंदुस्तान के किसान से क्यों नहीं पूछते? मजदूर से क्यों नहीं पूछते? हिंदुस्तान के गरीब बच्चों से क्यों नहीं पूछते?
7) भारत जोड़ो यात्रा: ‘PM बाहर मास्क नहीं पहनते, संसद में लोगों को डराने के लिए मास्क लगाते हैं’, भारत जोड़ो यात्रा में बोले खरगे
8) भारत जोड़ो यात्रा: रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी को जवाब, कहा- देश से नफरत करने वालों के साथ चलकर आप मोहब्बत का कौन सा पैगाम दे रहे हैं ?
9) मोदी सरकार पर राहुल के आरोप बेबुनियाद’, रविशंकर प्रसाद बोले- उनकी सोच नफरत से भरी, बेवजह हिंदू धर्म पर क्यों देते हैं बयान
10) अभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध और लॉकडाउन की जरूरत नहीं, विशेषज्ञ बोले- घबराएं नहीं, सतर्क रहें
11) कोरोना से निपटने की तैयारी, मॉक ड्रिल में अस्पताल की तैयारियों का लिया जाएगा जायजा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को दिए निर्देश
12) गांव, गरीब और किसान से अटल बिहारी वाजपेयी को था खास लगाव, ग्रामीण भारत को दी नई ऊंचाई
13) राकेश टिकैत ने फिर भरी हुंकार, 26 जनवरी को हरियाणा में होगी किसान महापंचायत
14) भारत जोड़ो यात्रा के संदेश के प्रचार के लिए कांग्रेस चलाएगी हाथ जोड़ो अभियान, 26 जनवरी से होगी शुरुआत
15) यात्रा पर भाई साहब आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा? कहां है कोरोना, हमें तो नहीं दिख रहा; स्वास्थ्य मंत्री से बोले गहलोत के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास
16) राजस्थान: परीक्षाओं में नकल कराने वाले गिरोहों पर लगेगा NSA, संपत्तियां भी होंगी जब्त
17) राजस्थान:अगले साल होगी RPSC की परीक्षा, तारीख का हुआ एलान; पेपर लीक मामले में अब तक 49 गिरफ्तार
18) गुलाम नबी आजाद को बड़ा झटका, पूर्व डिप्टी CM तारा चंद सहित 126 कार्यकर्ताओं ने छोड़ा डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी का साथ
19) राम सेतु पर दिए जवाब के बाद देश की जनता से माफी मांगे भाजपा,”जब यही बात कांग्रेस सरकार ने कही थी तब हम लोगों को राम विरोधी कहा गया था। अब यह तथाकथित रामभक्त हैं, उनकी सरकार है और सदन में यह कहते हैं कि पुख्ता सबूत नहीं है, अब इनको किस श्रेणी में रखा जाएगा: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री
20) एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने की आत्महत्या, महज 20 साल की उम्र में कहा संसार को अलविदा, कारण अज्ञात
21) रोमांचक हुआ ढाका टेस्ट, 145 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने गंवाए 45 रन पर चार विकेट, ऐसा रहा तीसरा दिन
22) पारा गिरने से उत्तर भारत में बढ़ी ठिठुरन, दक्षिणी भारत के तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान
23) यूक्रेन रूस युद्ध : रूस का बयान- इस बार की क्रिसमस याद रखेंगे यूक्रेन वासी.! बकौल रूस : समग्र वार्ता टूटने के लिए राष्ट्रपति जेलेन्सकी पूरी तरह जिम्मेदार, रूस बोला हमने बार बार संधि प्रस्ताव भेज कर जेलेन्सकी को बातचीत हेतु आमंत्रित करने का प्रयास किया किन्तु उन्हें अमरीकी समर्थन और अस्त्र शस्त्रों पर अधिक भरोसा है !
24) रूस किसी भी समय कर सकता है बेलारूस के रास्ते कीव पर आक्रमण.! बकौल रूसी मीडिया मारियोपोल, बाखमुत और लवीव की ही भांति कीव को भी मरघट जैसा बना देंगे !