*Tricity times morning news bulletin 28 December 2022*
Tricity times morning news bulletin 28 December 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 28 दिसम्बर, 2022 बुधवार पौष माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |
पौष शुक्ल पक्ष षष्ठी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, पौष |आज है षष्टी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) हिमाचल प्रदेश के मनाली में पर्यटकों की गाड़ी में अचानक लगी आग से बाजार में मचा हड़कंप, जान बचाने के लिए आनन-फानन में सभी 7 पर्यटक गाड़ी में से बाहर निकले ! दमकल की गाड़ी पहुंचने तक सारा वाहन हो चुका था कबाड़ !
2) जनता की ओर से चुने गए प्रतिनिधि जनता के सेवक, न्यायपालिका को भी सोचना होगा- किरेन रिजिजू
3) मैसूर में PM मोदी के भाई की कार दुर्घटनाग्रस्त, बेटा-बहू भी थे साथ; मामूली चोटें आईं
4) प्रज्ञा सिंह ठाकुर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ‘हेट स्पीच’ को लेकर जयराम खटखटाएंगे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
5) महबूबा बोलीं- भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल को सलाम, कश्मीर में यात्रा में शामिल होंगी, वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने की सराहना
6) ‘हम इंच भर जमीन नहीं देंगे…’, महाराष्ट्र सरकार के मराठी बहुल क्षेत्रों को महाराष्ट्र में विलय के प्रस्ताव पर भड़के कर्नाटक के CM बोम्मई।
7) कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से ऐन पहले रेड्डी बंधु ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. पूर्व मंत्री जर्नादन रेड्डी ने कल्याण राज्य प्रगति पक्ष नाम से नई राजनीतिक पार्टी का गठन कर लिया है!
8) 5000 करोड़ का टर्नओवर, 153 करोड़ की संपत्ति के मालिक ‘बेल्लारी ब्रदर्स’ बीजेपी को हराने पर क्यों हैं अमादा?
9) कर्नाटक बीजेपी के विधायक ने अपनी ही सरकार को किया शर्मिंदा, लगाए करप्शन के आरोप,कहा कि कर्मचारियों और एजेंटों की मदद से जमीन के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है, यहां तक कि खरीदारों को भी पता है कि पंजीकरण फर्जी है
10) BJP ने गांधी परिवार को बताया सबसे भ्रष्ट, राजस्थान में किसानों की जमीन हड़पने का लगाया आरोप, कहा- ये कट्टर पापियों का काम
11) हाथ जोड़ो अभियान से प्रियंका आगे बढ़ाएंगी भारत जोड़ो यात्रा का संदेश
12) हाईकोर्ट का फैसला- बिना OBC आरक्षण हो निकाय चुनाव, योगी बोले- पहले OBC आरक्षण देंगे, फिर चुनाव कराएंगे; जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
13) महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख आज जेल से आ सकते हैं बाहर, हाई कोर्ट ने CBI की अर्जी खारिज की
14) खाटू श्याम बाबा के दर्शनों का करना होगा इंतजार, एसडीएम ने दिए आदेश, अभी फिलहाल और इंतजार करना होगा, नये साल और एकादशी पर लोग होटल और कमरे आदि बुक ना कराएं
15) दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में सर्दी का अलर्ट, पांच दिन तक घना कोहरा, 31 दिसंबर से माइनस में पारा; असम के 4 जिलों में भारी मात्रा में ओले गिरे
16) भारत vs श्रीलंका: टी20 के लिए ‘नई’ टीम इंडिया का एलान, हार्दिक कप्तान-सूर्या उपकप्तान, वनडे से धवन-पंत की छुट्टी
17) नेपाल में आज सुबह तड़के दो बार तेज भूकंप के झटकों से कांपी धरती, 4.7 और 5.3 रही तीव्रता
18) बर्फीले शहर बाखमुत को लेकर और अधिक प्रचण्ड हुई रूस यूक्रेन जंग ! रूस ने भेजी हथियारबंद सेना की नई टुकड़ियां !
दोनों देशों के सैनिक हैं आमने सामने !
19) रूस ने बीते 24 घण्टों के दौरान किया है एक और बड़ा मिसाइल हमला ! अमेरिका द्वारा दुरुस्त किया गया कीव का पावर ग्रिड मिनटों में दोबारा कर ड़ाला तबाह! पुनः अंधेरे में डूबा एक चौथाई यूक्रेन !
20) पोलैंड की फेडरल गवर्नमेंट ने जेलेन्सकी को शरणार्थी टैक्स चुकाने बाबत दोबारा चेताया, कहा पोलैंड के संसाधनों पर बोझ बढ़ता जा रहा है !
Tricity times विस्तृत समाचार
1))) देहरादून की फैक्ट्री से पंजाब में प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई, मालिक गिरफ्तार !
रामबाग थाने की पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयों का धंधा करने वाले एक युवक को उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से चार लाख पांच हजार नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद हुए हैं। आरोपित की पहचान 15-सी, सेना कालोनी, टर्नल रोड, देहरादून, उत्तराखंड के रहने वाले उस्मान राजपूत के रूप में हुई है। वह दवा फैक्ट्री का मालिक है। इससे पहले पुलिस ने इसके दो साथियों सुंदर नगर, बटाला रोड के रहने वाले निशान शर्मा और मकान नंबर 899, गली कंधारी वाली, नमक मंडी के रहने वाले राजीव कुमार उर्फ सौरव को गिरफ्तार किया था।
2))) बाइक सवार युवकों ने दो भाइयों पर चलाई गोलियां, एक की मौत, दूसरा घायल, CCTV खंगाल रही पुलिस!
पंजाब के अमृतसर जिले के चाटीविंड थानाक्षेत्र मानावाला स्थित सरकारी अस्पताल के पास सोमवार रात बाइक सवार तीन युवकों ने दो सगे भाइयों पर गोलियां चला दी। गोली लगने से बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। चाटीविंड थाना पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के मुताबिक जंडियाला थाना के अंतर्गत आते वडाली डोगरा गांव निवासी कुलविंदर सिंह (28) अपने छोटे भाई परमिंदर सिंह के साथ कपड़े पर डिजाइन बनाने वाली डाई की मरम्मत का काम करता है। दोनों भाई काम से अक्सर देर रात ही घर लौटते थे। सोमवार की देर रात दोनों भाई बाइक पर घर लौट रहे थे। रास्ते में मानावाला सरकारी अस्पताल के पास बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया। विरोध करने पर एक युवक ने पिस्तौल से गोलियां चला दीं। एक गोली कुलविंदर सिंह की छाती में लगी। इसके बाद परमिंदर की टांग में भी गोली मार दी। हमले में घायल परमिंदर ने इस घटना की जानकारी घर में दी। तुरंत दोनों भाइयों को अस्पताल ले जाया गया। वहां कुलविंदर सिंह को मृत घोषित किया गया। चाटीविंड थाना प्रभारी का कहना है कि अज्ञातों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
3))) शीघ्र कर देंगे अमेरीका के तीन टुकड़े :रूस
अगर रूस को परमाणु विकल्प पर काम करना पड़ गया तो संयुक्त राष्ट्र अमेरीका नहीं रहेगा संयुक्त.!
टेक्सास प्रांत एक अलग देश बन जाएगा तथा शिकागो और वाशिंग्टन अलग रह जाएंगे !
साथ ही साथ ब्रिटेन को विश्व मानचित्र पर से 12 घण्टे के अन्दर अन्दर गायब कर देंगे !
अगला निर्णय अब नाटो समुह का है कि करना क्या है.?