*शिमला; कल हिमाचल में हो सकता है मंत्रिमंडल का गठन*
सूत्रों की माने तो कल शिमला में हिमाचल प्रदेश सरकार मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है क्योंकि कल सुखविंदर सिंह सुक्खू 2 दिनों के दिल्ली के दौरे के बाद वापस शिमलाआ रहे हैं। आज उनका चंडीगढ़ में रुकने का कार्यक्रम है सूत्रों की माने तो उन्होंने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को भी चंडीगढ़ बुलाया है तथा मंत्री पद पर कौन-कौन विराजमान होंगे इस पर यह दोनों ही गहन चर्चा करेंगे ।
सुना जा रहा है कि सुक्खू हाईकमान से मंत्रियों की सूची फाइनल करवा कर लाए हैं जिनमें दो तीन नामों पर उन्हें फ्री हैंड दिया गया है तथा उन नामों पर डिप्टी सीएम और सीएम ही अपनी मुहर लगाएंगे कि इनमें से किसे मंत्रिपरिषद में रखना है।
इसी बीच धर्मशाला से विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त हो गया है और सरकार शिमला लौट आई है ।हालांकि शिमला में प्रचंड ठंड का कोप है फिर भी राजनीतिक गलियारों और सत्ता के शासन पर काफी राजनीतिक गर्मी का पारा चढ़ा हुआ है। सूत्रों की मानें तो अप्रत्याशित रूप आशीष बुटेल को मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है ।