*Tricity times morning news bulletin 08 January 2023*
Tricity times morning news bulletin 08 January 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 08 जनवरी, 2023 रविवार माघ माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष द्वितीया, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, पौष |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) चाईबासा में गरजे अमित शाह: बोले- ‘विकास’ की लंबी सूची लाया हूं, हेमंत भाई बताएं भ्रष्टाचार के अलावा क्या किया
2) भारत में शनिवार को कोविड-19 के 214 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या मामूली रूप से बढ़कर 2,509 हो गई है।
3) राहुल की भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस को बनाएगी विपक्ष की धुरी, वरुण गांधी साथ आए तो परिवार भी जुड़ेगा
4) गुलाम नबी आजाद क्या अकेले पड़ गए? 17 समर्थक कांग्रेस में वापस लौटे; जम्मू-कश्मीर में अब क्या करेंगे
5) नौ साल बाद मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा देने की तैयारी, बजट में हो सकती है घोषणा
6) एयर इंडिया सीईओ ने पेशाब करने की घटना के लिए माफी मांगी, चालक दल-पायलट को ड्यूटी से हटाया गया
7) राजनीति से संन्यास पर बोले सीएम गहलोत-अभी रिटायरमेंट नहीं, घर बैठ गया तो बीमार हो जाऊंगा, राजस्थान के जनता की सेवा करना चाहता हूँ
8) हमसे गुजरात चुनाव में कई कमियां रह गई जिससे AAP ने हमारा नुकसान कर दिया- अशोक गहलोत
9) जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में आज से 5G सर्विस शुरू, CM गहलोत ने किया लोकार्पण
10) BJP नहीं बना रही राम मंदिर, कोर्ट का था आदेश; अमित शाह को भूपेश बघेल का जवाब
11) अहमदाबाद:क्या गीजर से भड़की फ्लैट में आग,? अहमदाबाद में इमारत की 7वीं मंजिल में लगी भीषण आग, एक बच्ची की मौत,अपार्टमेंट से निकाले गए 40 लोग पर युवती की जलकर मौत
12) सम्मेद शिखर अभी भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं, आगे भी संघर्ष की जरूरत : जैन समाज
13) पंजाब में भगवंत मान मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की अटकलें, फौजा सिंह ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा; कई मंत्रियों के बदले जा सकते हैं विभाग
14) ठंड से ठिठुर रहा दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत, न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज, धूप के नहीं हो रहे दर्शन,कड़ाके की सर्दी की चपेट में राजस्थान, चूरू में पारा शून्य डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा
15) ऋषभ पंत के फैंस के लिए खुशखबरी, तेजी से हो रही रिकवरी; घुटने का ऑपरेशन सफल
16) किसी भुलावे में मत रहना हम दहला देंगे समूचा यूरोप : रूस
17) रूस ने केवल युद्धविराम की घोषणा की थी ना कि खुद पर होने वाले हमले चुपचाप झेल लेने की
18) यूक्रेन की सैन्य वेशभूषा में युद्ध कर रहे हैं अमेरीका तथा ब्रिटेन के सैनिक.! हमारी सेना देगी करारा जवाब… पुतिन
19) रूस करेगा अब तक की सबसे बड़ी सैनिक भर्ती, करेगा पांच लाख नए जवान भर्ती