*पड़ोस: लेखक संजीव थापर*
पड़ोस
बड़े शर्म की बात है एक हफ्ता गुजर गया पाकिस्तान ने माननीय श्री श्री इमरान खान जी की कोई आडियो या वीडियो सीडी नहीं निकाली । अब तो पाकिस्तान के आवाम ने भी कहना शुरू कर दिया है भाईजान हमें आटा दाल चाहे मिले या ना मिले पर यह सीडी जरूर मिलनी चाहिए , हम भी तो देखें उस आदमी को जो हमें कहता था कि ” सबसे पहले तो आपने घबराना नहीं है ” । हम भी तो एक बार उससे कहें कि ” इमरान जी , चाहे कुछ भी नैतिक या अनैतिक आपने किया हो , सबसे पहले आपने घबराना नहीं है ” । आपने पूरे देश को रोटी रोटी के लिए मोहताज कर दिया । आपने हाथ में कटोरा लिए भीख मांग मांग कर पाकिस्तान के साथ साथ पूरे आवाम को नंगा कर दिया और पूरे विश्व में हमें परिहास का कारण बनाया और अब हमें आपको नंगा देखने का मौका मिला है तो उससे हमें वंचित ना करें । इस तरह के मौके तो कभी जा कर मिलते हैं । सुना है इस फिल्म के हीरो भी आप हो एक्शन डायरेक्टर भी आप हो । आप कितने बड़े कलाकार हो । संभावना है कि इस वर्ष के ऑस्कर अवॉर्ड के लिए आपका नाम भी नामित हो जाए । आपकी छवि ने पाकिस्तान की छवि को चार चांद लगा दिए हैं । अब इन चार चांदों की चांदनी हमारे घरों तक भी पहुंचने लगी है । आप देश के बच्चों के हीरो बन गए हैं , अब देखिए ना कल ही तो दो बच्चों की बातचीत जो थोड़ी बहुत मैंने सुनी उसका सार यह था कि सभी बड़े हो कर इमरान खान बनना चाहते हैं । मैं तो केवल इतना ही कहूंगा कि आपके कृत्यों ने हमें शर्मिंदगी के एहसास से वाकिफ करवा दिया । आपका बहुत बहुत शुक्रिया ।