Morning news

*Tricity times morning news bulletin 15 January 2023*

Tct

Tricity times morning news bulletin 15 January 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 जनवरी, 2023 रविवार माघ माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |
माघ कृष्ण पक्ष अष्टमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, पौष |आज है कालाष्टमी तथा गंगा सागर स्नान

संकलन : नवल किशोर शर्मा

ट्राई सिटी टाइम्स हिमाचल प्रदेश समाचार
1) वरिष्ठ राजनेता मनसा राम का निधन
जिला मंडी के करसोग विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं मंत्री मनसा राम का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। आईजीएमसी शिमला में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे बीते 20 दिसंबर 2022 से आईजीएमसी में दाखिल थे। डॉक्टरों की सतत निगरानी में उनका किडनी का उपचार चल रहा था। सबसे युवा कैबिनेट मंत्री होने का रिकार्ड हिमाचल प्रदेश में मनसा राम के नाम ही दर्ज है जब वे 31 साल की आयु में वाई ऐस परमार के मंत्रिमण्डल के वन मंत्री बने थे !
क्षेत्र की जनता प्यार से उनको मंत्री जी ही पुकारती थी !

2) सोलन : धर्मपुर थाना में एक विचाराधीन कैदी ने लगाया फंदा, ड्यूटी पर तैनात सन्तरी निलंबित और थाना प्रभारी तथा अन्य हेड कांस्टेबलों से कैफ़ियत तलब!
अगर दोषी पाए गए तो गिर सकती है इनके ऊपर भी निलंबन की गाज ! मामले की गहराई में जाने पर ज्ञात हुआ है कि उक्त नवयुवक किसी मामले में थाना लाया गया था और उसे न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया जाना था !
जेरे हिरासत जब उसे भोजन दिया गया तो उसने खाने से साफ इंकार कर दिया और थोड़ी देर बाद शौचालय जा कर खुद के कंबल को फाड़कर बनाई हुई रस्सी से फंदा लगा लिया !
मामले की पुलिस जांच जारी है !

3) जयसिंहपुर (कांगड़ा) हमारे विधायक का काम बोलता है, यह हम नहीं जयसिंहपुर का आम जनमानस बोल रहा है! दरअसल मौजूदा विधायक यादविन्द्र गोमा द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना स्वत: संज्ञान लेते हुए दशहरा मेला ग्राउंड की लंबे समय से टूटी सभी लाइटें एक ही दिन में ठीक करा दी गईं तो देखने वाले कह उठे की वाकई विधायक की कार्यशैली बोलती है ! वरिष्ठ काँग्रेस पदाधिकारी संजय डोगरा ने कहा है कि यह तो शुरुआत भर है, अभी आगे चलकर बहुत सारी कायापलट होगी देखते जाइए !

4) नगरोटा सुरियां: (कांगड़ा) विवाहित महिला ने लगाया फंदा, बेटी के बयान पर पुलिस ने पति को किया गिरफतार!
मृतका की बेटी (श्रुति) के अनुसार जब वह अपने नाना के घर राजा का तालाब गई हुई थी तो उसे उसके पिता का फोन आया कि उसकी मां अचानक गिर पड़ी है और सिर पर चोट आई है, जिसके चलते सभी नन्हें भाई बहन आनन-फानन वापस घर लौट आए! उसके बाद पिता द्वारा दिए कारणों से संतुष्ट नहीं होने के चलते बेटी ने पुलिस चौकी नगरोटा सुरियां को सूचित किया और पिता को गिरफ्तार कराया ! बकौल श्रुति उसका पिता पहले भी उसकी माता को बुरी तरह प्रताड़ित करता रहता था !

5) कुल्लू के देवालयों के कपाट खुले
लक्ष्मीनारायण और श्रंगी ऋषि मंदिरों के कपाट खुल गए हैं और पौष सक्रांति पर स्वर्ग प्रवास पर गए देवता वापस लौट आए हैं !

इस अवसर पर देवताओं द्वारा पूछ भी ली गईं और श्रद्धालुओं के सवालों के जवाब भी दिए गए !

राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) विदेश मंत्री जयशंकर बोले- किसी के दबाव में नहीं आएगा भारत, जवाबी कार्रवाई ने कर के दिखाया

2) जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी, दिल्ली-एनसीआर में बढ़ सकती सर्दी

3) यूक्रेन को मिला ब्रिटेन का साथ, पीएम ऋषि सुनक का टैंक और तोपखाना देने का वादा

4) लाइव ब्रिटेन के फ़ैसले पर बोला रूस- सभी टैंक हमारे निशाने पर होंगे

5) यूक्रेन पर फिर बरसीं रूसी मिसाइलें, अपार्टमेंट का हिस्सा ढहा; 5 की मौत

6) जोशीमठ के बाद अब टिहरी, कर्णप्रयाग और गढ़वाल में भी दरारें, खरगे ने साधा PM पर निशाना

7) ‘तीन टुकड़ों में कटा शव बरामद’, दिल्ली पुलिस की पूछताछ में संदिग्ध आतंकियों ने किया खुलासा

8) फिर सड़क पर उतरे चीनी, पेंशन में कटौती से भड़के; जिनपिंग की बढ़ी टेंशन

9) चीन में कोरोना से इस महीना में मर गए 60 हजार से अधिक, WHO ने कहा-डेटा को छुपा रहा ड्रैगन

10) मकर संक्रांति पर आंध्र को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

11) बैंक अधिकारी ने अपने खाते में ट्रांसफर किए 20 करोड़, फिर दिया इस्तीफा, गिरफ्तार

12) दस लाख बूथ तक पहुंचाई जाएगी राहुल गांधी की चिट्ठी, कांग्रेस ने बनाया 26 जनवरी से 26 मार्च का बड़ा प्लान

13) तमिलनाडु : राज्‍यपाल को धमकी देने के मामले में डीएमके का एक्शन, शिवाजी कृष्णामूर्ति को किया सस्पेंड

14) नितिन गडकरी को कर्नाटक की जेल से आए थे धमकी भरे कॉल, नागपुर पुलिस का खुलासा- कुख्यात गैंगस्टर का इसमें हाथ

15) संयुक्तराष्ट्र अमेरीका : बाइडन के घर से मिले नए गोपनीय दस्तावेज, व्हाइट हाउस के खुलासे के बाद गरमाई अमेरिकी राजनीति

16) गोल्ड रेट : सोना सर्वोच्च स्तर पर, धनतेरस से अब तक ढाई महीने में 4325 रुपये महंगा

17) ममता बनर्जी में है प्रधानमंत्री बनने की क्षमता, लोकसभा चुनाव में होगी अहम भूमिका : नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन

18) सिख सैनिकों के लिए हेलमेट की शर्त पर नाराज़गीः ‘पगड़ी महज़ कपड़ा नहीं, सर का ताज है’

19) मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता रद्द, पूर्व मंत्री के दामाद की हत्या की कोशिश का आरोप, जल्द होंगे उपचुनाव

20) भारत जोड़ो यात्रा में हुई थी सांसद की मौत, अब बेटे ने लगाए गंभीर आरोप

21) पंजाब: कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का आज होगा अंतिम संस्कार, राहुल गांधी भी होंगे शामिल

22) U19 Women T20 WC: भारत ने महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में जीत से किया आगाज, मेजबान देश को 7 विकेट से रौंदा

23) भारत vs श्रीलंका : क्लीन स्वीप की तैयारी में भारत, तीसरे वनडे के लिए तय हुआ प्लेइंग XI! श्रीलंका खिलाफ अब मचेगा धमाल।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button