Morning news

*Tricity times morning news bulletin 16 January 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 16 January 2023

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

आज 16 जनवरी, 2023 सोमवार माघ माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष नवमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, पौष

संकलन : नवल किशोर शर्मा
हिमाचल प्रदेश समाचार

1) सोलन : दाड़लाघाट के ACC तथा अंबुजा सीमेंट कंपनी पर अडानी समूह प्रबंधन को ताला जड़े एक महीने से अधिक समय हो चुका है और हालात इस कदर खराब हो चुके हैं ऑपरेटरों के क़ीमती वाहन ट्रक यार्ड या सड़कों पर खड़े धूल फांक रहे हैं। उनकी हफ्तों से खड़ी गाड़ियां अब जंग पकड़ने लगी हैं। अधिकांश गाड़ियों की तो बैटरियां तक डेड हो चुकी हैं। अब इन गाड़ियों को दोबारा स्टार्ट करने पर भी खर्चा होने वाला है। पूरी तरह सीमेंट कारखानों पर आश्रित ट्रक चालकों, मेकेनिकों, ढाबा संचालकों को घरों के चूल्हा जलाना मुश्किल हो रहा है।

ट्रक मालिकों के अनुसार उनकी गाडियों की बैंक किस्तें देय हो गई हैं और अगर अगले दो या तीन माह यही हालत रही तो फायनेंसर जबरन वाहन उठाना शुरू कर देंगे और सब बर्बाद हो जाएगा !

2) ऊना : युवा व्यापारी तुषार गर्ग की हत्या में वांछित सभी 9 आरोपी आए देहरा पुलिस की गिरफ्त में ! पिछले साल 2022 के अक्तूबर माह में इन्होंने व्यापारी तुषार गर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे ! किन्तु जनता के मध्य खबर आग की तरह फैलने और लोगों के सजग हो जाने के चलते 3 आरोपी 24 घन्टे मे ही दबोच लिए गए थे ! बाद में उन्हीं की निशानदेही पर बाकी आरोपी भी एक एक कर पकड़ लिए गए किन्तु मुख्य आरोपियों में से एक तूफान सिंह बार बार पुलिस को चकमा देने मे कामयाब रहता था ! इसे पिछले कल पकड़ कर पुलिस ने मामले का पटाक्षेप कर दिया ! 5 आरोपी पंजाब के हैं और 4 हिमाचल प्रदेश से हैं

3) कांगड़ा शहर में दिल्ली के एक कपड़ा व्यापारी की दुकान हुई जलकर राख, बताया लाखों का नुकसान, दमकल विभाग ने पाया आग पर काबु !

4) केलांग : हिमाचल प्रदेश के बर्फ से सर्वाधिक प्रभावित लाहौल स्पिती जिले में भीषण बर्फबारी से अभी भी जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है.! 24 विद्युत ट्रांसफॉर्मर ठप्प पड़े हैं तथा सडकों पर अत्यधिक फिसलन से यातायात भी बहुत कम रह गया है ! हालांकि सरकार अमला युद्धस्तर पर बर्फ हटाने के काम में लगा हुआ है परन्तु अगले एक हफ्ते तक इससे निजात मिलने की संभावना नहीं है !

5) सिरमौर : जिला के दुर्गम अंदरुनी क्षेत्रों में से एक संगड़ाह के आरठ गांव में एक कार 200 फिट गहरी खाई में गिर जाने से दो नव युवकों की दर्दनाक मौत का समाचार है ! जब कि एक 14 वर्षीय किशोर के बुरी तरह घायल होने का समाचार है ! प्रथम दृष्टया मामला वाहन की तेज गति और नियंत्रण खो देने का दावा करता है.!

अन्य समाचारों में :

Big breaking :
नेपाल के पोखरा में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, अधिकांश यात्रियों की दर्दनाक मौत, मृतकों में 5 भारतीय शामिल ! दुर्घटना कारणों की जांच में जुटी टीमें.!
स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत रेस्क्यू किए जाने से कुछ यात्री जीवित बचा लिए गए !
68 लोगों की मौत की हुई पुष्टि!
अभागा विमान काठमांडू से 40 मिनट पहले पोखरा के लिए उड़ा था और लैंडिंग से मात्र 20 सेकेंड पहले धमाके से आग के गोले मे तब्दील हो गया !

1) पीएम मोदी ने देश को दी 8वीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.

2) पीएम मोदी ने इस दौरान देशवासियों को मकर संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तेलंगाना-आंध्र के बीच विरासत को जोड़ने का काम करेगी. यह हमारी आस्था को भी जोड़ने का काम करती है।

3) नेपाल में विमान हादसा, पहाड़ी से टकराकर खाई में गिरा; 5 भारतीय समेत 76 यात्री थे।

4) सेना दिवस: हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार। आर्मी डे पर चीन-पाकिस्तान को सेना प्रमुख का कड़ा संदेश।

5) सेना हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार’, आर्मी डे पर बोले- सेना प्रमुख, कहा- सीमा पार आतंकी ढांचे अभी बरकरार।

6) गुजरात के नतीजे संदेश देते हैं कि मोदी 2024 में फिर से प्रधानमंत्री चुने जाएंगे: अमित शाह।

7) मायावती का बड़ा ऐलान, लोकसभा और विधानसभा के चुनाव अकेले लड़ेगी पार्टी, किसी से गठबंधन नहीं करेंगे।

8) कम उम्र में क्‍यों हो रहे हार्ट अटैक के शिकार? कानपुर में क्रिकेट खेलते-खेलते 32 साल के युवक की मौत।

9) ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ से पहले सचिन पायलट दिखाएंगे ताकत, 5 ज़िलों में करेंगे बड़ी सभाएं।

10) मकर संक्रांति पर नर्मदा नदी के घाटों पर स्नान करने उमड़े लोग, हर हर नर्मदे के जयघोष से गूंजा सेठानी घाट।

11) शुभमन गिल ने 89 गेंदों पर जड़ा शतक, कोहली का अर्धशतक, भारत का स्कोर 200 रन के पार।

12) माउंटआबू में ठंड का 28 साल का टूटा रिकॉर्ड, पारा- 7 डिग्री लुढ़का।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button