*शिव कुमार जी प्रोपराइटर जनता स्वीट शॉप पालमपुर का लंबी बीमारी के बाद निधन*
*शिव कुमार जी प्रोपराइटर जनता स्वीट शॉप पालमपुर का लंबी बीमारी के बाद निधन*
बड़े दुखी से सूचित किया जाता है कि शिव कुमार जी प्रोपराइटर जनता स्वीट शॉप पालमपुर लंबी बीमारी के बाद स्वर्ग सिधार गए ।उनका अंतिम संस्कार 2 बजे नाला मंदिर घुघर में किया गया। उल्लेखनीय है कि शिवकुमार जी कई दशकों तक पालमपुर के पुराने बस स्टैंड पर अपना कारोबार करते रहे ।
उनका व्यवहार और गरीबों के प्रति उनका उनकी संवेदना और सहानुभूति बहुत अविश्वसनीय थी।वे अक्सर गरीब लोगों की सहायता किया करते थे तथा अगर उन्हें पता लग जाता था कि यह आदमी बिल्कुल सही है जरूरतमंद है तो वह उसकी उम्मीदों से ज्यादा मदद किया करते थे ।
हमेशा हंसमुख और खुश्दिल रहने वाले पंडित जी आज हमारे बीच नहीं हैं परंतु उनकी मधुर यादें पालमपुर के सभी नगर निवासियों के दिलों में हमेशा के लिए रहेंगी🙏।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को ये दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।ॐ शान्ति ॐ।🙏🌷🙏🙏🌷