*Tricity times morning news bulletin 21 January 2023*
Tricity times morning news bulletin
21 January 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 21 जनवरी, 2023 शनिवार माघ माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष अमावस्या, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, पौष |आज है मौनी अमावस्या !
संकलन : नवल किशोर शर्मा
ट्राई सिटी टाइम्स हिमाचल प्रदेश समाचार
1) हिमाचल में मनाली में भारी बर्फबारी, अटल टनल और 3 राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 380 अहम छोटी बड़ी सडकें बंद और यातायात ठप्प
2) कुल्लू, केलांग प्रशासन : पर्यटकों को अगले 48 घण्टे रोहतांग तथा मनाली के ऊपरी हिस्सों की अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह
3) बिलासपुर : अडानी समूह द्वारा बंद कर दी गईं फैक्ट्रियों पर खुल कर सामने आया अडानी समूह ! ठहराया स्थानीय ट्रक यूनियन को पूरी तरह दोषी !
सार : अडानी समूह ने फैक्ट्रियों की आकस्मिक तालाबंदी के लिए स्थानीय ट्रक यूनियन को पूरी तरह दोषी करार दिया है ! उसने कहा कि वार्ता टूटने के लिए भी यही ट्रक यूनियन जिम्मेदार है !
अडानी समूह ने कहा कि फैक्ट्री के उत्पाद की ढुलाई हेतु हमें ज्यादा से ज्यादा केवल 500 से 600 ट्रकों की आवश्यकता है ! जब कि यूनियन में बढ़ते बढ़ते 3500 ट्रक हो चुके हैं !
ऐसे में कमाई सीमित रह जाने के कारण हर 6 महीने बाद यूनियन माल भाड़ा बढ़ाने की जिद करने लगती है, जो धीरे धीरे असह्य होता जा रहा था !
अडानी समूह चाहे तो एक हफ्ते में ही खुद के ट्रक खरीद कर काम चालू कर सकता है किन्तु फिर भी उसने सकारात्मक रुख अपनाते हुए यूनियन की रोजी रोटी का ख्याल रखते हुए ऐसा नहीं किया ! किन्तु स्थानीय ट्रक यूनियन इसे कम्पनी की कमजोरी समझने की भूल कर बैठी !
अब फैक्ट्रियों को रखी शर्त पर खोला जाएगा कि ट्रक यूनियन अपने आकार को 75% छोटा करे और मालभाड़े को बार बार revise करने की ड्रामेबाजी बंद करे !
अब गेंद ट्रक यूनियन के पाले में है और इस प्रकरण से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति हालात के ऊंट की करवट का इंतजार कर रहा है !
4) शाहपुर(कांगड़ा) : स्थानीय स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर का दौरा किया।
उन्होंने अस्पताल प्रशासन के लिए 10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा निर्माणाधीन भवन के लिए जल्द ही धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। जल्द ही अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। अस्पताल के नजदीक डॉक्टर और अन्य स्टाफ को रहने के लिए क्वार्टर आवासीय कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा।
5) ऊना : “सरकार ये शख्स हर काम में अड़ंगा डालता है”
यह उद्गार व्यक्त किए हैं बलह क्षेत्र के एक पंचायत वासियों ने
दरअसल मामला है एक पंचायत बंगाणा (ऊना) का ! बल्ह पंचायत में महिला ग्राम प्रधान के सरकारी शिक्षक पति पर पंचायत के कार्यों में दखल देने के आरोप लगे हैं। मसला अब विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो के समक्ष जा पहुंचा है। इसकी शिकायत शुक्रवार को पंचायत के कुछ लोगों ने विधायक से बंगाणा पहुंच कर की है।
उन्होंने तत्काल इस शिक्षक का तबादला करने की मांग की। ग्रामीणों ने शिकायत खंड विकास अधिकारी को भी सौंपी है।
शिकायतकर्ता रमेश कुमार, गुरदास राम, बलदेव सिंह ने मीडिया को बताया कि उनकी बल्ह में महिला प्रधान हैं और उसका पति उपमंडल के ही एक स्कूल में सरकारी अध्यापक है। वह हर बार पंचायत कार्यों में हस्तक्षेप कर विघ्न डालने का काम करता रहता है ! कई बार मनाने और समझाने के बावजूद वह सुधरता ही नहीं है !
ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) अनुराग ठाकुर से बातचीत के बाद पहलवानों ने धरना खत्म करने का किया ऐलान
2) पश्चिम बंगाल में एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव
3) जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मिनी बस खाई में गिरी, पांच की मौत, 15 घायल
5) सुरक्षा एजेंसियां अपना वर्चस्व स्थापित करने में सफल रही, भारत की अब कोई उपेक्षा नहीं कर सकता अमित शाह
6) गुजरात में कांग्रेस का बड़ा एक्शन, 38 बागी पदाधिकारियों को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता
7) सोशल मीडिया ‘इंफ्लूएंसर’ के लिए सरकार के नई गाइडलाइन, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
8) अगर पड़ोसी CCTV कैमरा लगाकर आप पर नजर रख रहा है तो खुलकर कीजिए विरोध, हाई कोर्ट ने खोल दिया रास्ता
9) 2030 तक दुनिया की तीसरी आर्थिक ‘महाशक्ति’ बन जाएगा भारत, जर्मनी-जापान हो जाएंगे पीछे- रिपोर्ट
10) ‘मैं मुंह खोल दूंगा तो सुनामी आ जाएगी’, पहलवानों पर बृजभूषण का पलटवार
11) गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे मिस्र के राष्ट्रपति, फाइटर प्लेन तेजस खरीदने के लिए कर सकते हैं सौदा
12) गूगल की मूल कंपनी Alphabet 12 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी, CEO सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को भेजा E-mail
13) फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, बोले-शंकराचार्य जी के बाद राहुल गांधी दूसरे व्यक्ति जिसने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा
14) चीन से बात हो सकती है, तो पाकिस्तान से क्यों नहीं… भारत जोड़ो यात्रा में आए फारूक अब्दुल्ला का सुर समझिए
15) बिहार सरकार को बड़ी राहत, जाति जनगणना के खिलाफ सभी रिट सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज
16) फिर जेल से बाहर आएगा रेप का दोषी राम रहीम, 56 दिनों बाद ही मिली पैरोल
17) भारतीय मूल की निक्की हेली लड़ सकती हैं जो बाइडन के खिलाफ राष्ट्रपति का चुनाव
18) पाकिस्तान में कपड़ा निर्यात में आई गिरावट के कारण करीब सत्तर लाख श्रमिकों को नौकरी से निकाल दिया गया है.
19) चाइनीज प्रेसिडेंट : शी जिनपिंग ने Ladakh Border पर तैनात चीनी सैनिकों से की बात, युद्ध की तैयारियां का लिया जायजा
20) न्यूजीलैंड : क्रिस हिपकिंस न्यूजीलैंड के अगले पीएम बनने के लिए तैयार, अर्डर्न ने की थी इस्तीफे की घोषणा
21) दिल्ली में अगले हफ्ते शुरू होगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने दिया यह Update
22) क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार एंट्री, साउथ अफ्रीका को 9-2 से रौंदा
23) फ्रेंचाइजी सिर्फ 5, हल्दीराम-अडानी जैसे बड़े दावेदार, महिला IPL की रेस जोरदार!
24) ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक पर लगाया गया जुर्माना, बिना सीट बेल्ट चला रहे थे वाहन
25) डेरा सच्चा सौदा हरियाणा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोबारा मिली 40 दिन की सशर्त पेरोल