*आशीष बुटेल को विभागों का कार्यभार मिलने पर लोगों में खुशी की लहर: धर्मेंद्र गोयल महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी*
*आशीष बुटेल को विभागों का कार्यभार मिलने पर लोगों में खुशी की लहर: धर्मेंद्र गोयल महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी*
पालमपुर के विधायक और मुख्य संसदीय सचिव
आशीष बुटेल को शहरी विकास विभाग ,प्रारंभिक तथा उच्च शिक्षा विभाग का कार्यभार मिलने पर पालमपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे ख़ुशी का माहौल है।उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह
सुखु का धन्यवाद व्यक्त किया है। प्रदेश कांग्रेस सचिव धर्मिंदर गोयल ने कहा कि कांंग्रेस ने हमेशा एक समान विकास किया है, आशीष बुटेल हमेशा लोगों की समस्याओं के प्रति जागरूक रहे हैं तथा विकास की गतिविधियों को विपक्ष में रहते हुए भी रुकने नहीं दिया जिसके चलते लोगों ने कांंग्रेस को सत्ता मे पंहुचाया है।उन्होंने कहा कि मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल को जो भी जिम्मेदारी सरकार ने दी है,उस पर वो पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि पालमपुर विधानसभा मे जो भी कार्य रह गए है उन्हें पूरा किया जाएगा।इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्त्ताओ का मुँह मीठा करवाया। इस अवसर पर बाजार में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे तथा लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की। प्रेस की तरफ से आदित्य सलूजा तथा व्यापार मंडल के अन्य सदस्य जिनमें संदीप सूद ,यश महाजन संजय सूद, आदित्य सूद, दीपराज सूद अनिल सूद आदि लोग मौजूद रहे। बिजली बोर्ड पेंशनर संघ के पदाधिकारी इंजीनियर सेठी ने भी इस अवसर पर आशीष बुटेल को बधाई संदेश प्रेषित किया है।