Morning news

*Tricity times morning news bulletin 24 January 2023*

Tct

Tricity times morning news bulletin 24 January 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार आज 24 जनवरी, 2023 मंगलवार माघ माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष तृतीया, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ |आज है गणेश जयंती

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक समाचार

1) हमीरपुर: जिला हमीरपुर में 14,400 से अधिक विद्यार्थियों को स्कूल बैग मिलने हैं !
जिले के स्कूलों में पहली, तीसरी, चौथी, छठी, नौवीं कक्षा के 14,400 के करीब विद्यार्थियों को स्कूल में बैगों का आवंटन किया जाना है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग शिक्षा विभाग हमीरपुर के पास बैगों की सही गुणवत्ता सैंपल रिपोर्ट भी पहुंच चुकी है। जांच में पाया गया है कि बैगों की गुणवत्ता बिल्कुल ठीक है। किंतु पेंच यह फँसा है कि इनके ऊपर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरें बनी हुई हैं ! और यही मुद्दा अब शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की गले की फांस बना हुआ है !
क्योंकि सरकारी स्कूलों के बच्चे मार्च के बाद अगली कक्षाओं में पहुंच जाएंगे शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए उनकी कक्षानुसार पुस्तकों की क्षमता से ही बैग डिजाइन, वर्दी का कपड़ा तय किया जाता है। समय पर बैग, वर्दियां न मिलने से पात्र विद्यार्थी अगली कक्षाओं में पहुंच जाएंगे।
चुनाव से पहले ही यह सारी सामग्री बच्चों के बीच बांटी जानी प्रस्तावित थी किन्तु आचार संहिता लग जाने से मामला अधर में ही लटक गया था !

2) मोदी सरकार महंगाई और बेरोजगारी रोकने में पूरी तरह विफल : प्रतिभा सिंह
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार रोेजगार देने और महंगाई रोकने में पूरी तरह से विफल रही है। कांग्रेस प्रदेश में 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत जोगिंद्रनगर से करेगी। यह अभियान 30 मार्च तक चलेगा।

3) कांगड़ा : CMO ( मुख्य चिकित्सा अधिकारी) को भी नहीं बख्शा शातिर ऑनलाइन ठगों ने

शातिर साइबर ठगों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी धर्मशाला के नाम की फर्जी फेसबुक आई डी बना कर लोगों से दान उगाहना शुरू कर दिया है ! जिसमें वे सफल भी रहे ! जब CMO कार्यालय के ध्यान में यह मामला आया तो उन्होंने इस आशय की सूचना सार्वजनिक की है कि कार्यालय ने ऐसी कोई फेसबुक आई डी नहीं बनाई है और विभाग ऐसा कोई दान नहीं मांगता है! कृपया अपने विवेक का इस्तेमाल करें और ऐसी ठगी से बच के रहें!

4) अंब (ऊना) : जिले में मिला युवती का शव, गांव घेवट बेहड़ में एक युवती की लाश मिली है। युवती की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच आरम्भ कर दी है। एफएसएल धर्मशाला की टीम ने भी मौके पर जाकर फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए। सोमवार तड़के एक स्थानीय व्यक्ति ने मुबारिकपुर-भरवाईं सड़क पर घेवट बेहड़ में सड़क किनारे लगभग 10 मीटर नीचे ढांक में युवती की लाश पड़ी देखी थी । ग्रे रंग के जूते, काली जींस और लाल जर्सी पहने युवती का शव देख व्यक्ति सहसा घबरा गया। शव के मुंह पर कस कर मफलर लिपटा हुआ था। व्यक्ति ने अपने घर आकर लाश बारे में अपने भतीजे को बताया। इसके बाद ग्राम पंचायत प्रधान के माध्यम से पुलिस को इसके बारे में त्वरित जानकारी दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को निकालकर कब्जे में ले लिया।

बकौल पुलिस बहुत जल्द होगा मामले का पटाक्षेप

ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) पीएम मोदी आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ करेंगे बातचीत, 11 बच्चों को मिलेगा पुरस्कार

2) पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- पहले की सरकारों ने पूर्वोत्तर और द्वीप समूहों को विकास से दूर रखा

3) जजों को कोई चुनाव नहीं लड़नापड़ता, इसका मतलब ये नहीं कि जनता देख नहीं रही, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम पर बोले कानून मंत्री

4) “कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए हम अपनी जान लगा देंगे…”, जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बोले राहुल गांधी
5) सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले दिग्विजय सिंह के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, जयराम रमेश बोले- उनके निजी विचार
6) सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले दिग्विजय पर बरस पड़े सिंधिया, ओसामा-जाकिर का जिक्र कर बताया देशद्रोही

7) कड़ी निगरानी बनाए रखने के लिए बधाई’, चीन से तकरार के बीच अरुणाचल में LAC पर तैनात जवानों से बोले आर्मी चीफ

8) राजस्थान: जेपी नड्डा की पार्टी नेताओं को दो टूक, कहा- ज्यादा हवा में ना उड़ें, MLA नहीं नेता बनने की सोचें, पार्टी संगठन के लिए जी जान से काम करो। इससे ज्यादा महत्वाकांक्षा मत रखो। जो फल मिलना है वो पार्टी दे ही देगी

9) केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा के सामने भिड़े छात्र नेता,जयपुर में महारानी कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में आरयू अध्यक्ष निर्मल चौधरी को मारा थप्पड़

10) राजस्थान: गहलोत पायलट की लड़ाई कहीं यहां भी न हो जाएं कांग्रेस के लिए पंजाब जैसे हालात! पार्टी फूंक-फूंक कर उठा रही सियासी कदम

11) भागवत मस्जिद गए, तो क्या हिंदुत्व छोड़ दिया था, उद्धव ने BJP-RSS को घेरा, कहा- वे जो करें वो सही, हमसे कहते हैं हिंदुत्व छोड़ दिया

12) ‘सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहता हूं’, महाराष्ट्र के राज्यपाल ने पीएम मोदी को बताई अपनी इच्छा

13) मध्य प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाए जाएंगे हिंदू धार्मिक ग्रंथ, सीएम बोले- इनका अपमान सहन नहीं किया जाएगा

14) सेल्फी का क्रेज आपको बहुत महंगा पड़ सकता है। आंध्र प्रदेश का एक शख्स इसका ताजा उदाहरण है। सेल्फी लेने के चक्कर में एक शख्स वंदे भारत एक्सप्रेस पर चढ़ा और उसे 150 किलोमीटर यात्रा करनी पड़ी, रवाना होने के बाद इससे पहले रुकी भी नहीं
15) स्पाइसजेट फ्लाइट में पैसेंजर ने एयरहोस्टेस के साथ की बदतमीजी, आरोपी और साथी पैसेंजर को विमान से उतारा, एयरपोर्ट सिक्योरिटी के हवाले किया

16) दिल्ली ने सर्दी के बीच तोड़ा ‘गर्मी’ का रिकॉर्ड, 4 साल बाद 23 जनवरी सबसे गर्म दिन, अब बारिश के आसार

17) IND vs NZ: आज इंदौर में खेला जाएगा तीसरा वनडे, न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

भारत की राजनीतिक पार्टियां 2024 के चुनाव में इतने के लिए तैयारी कर रही है तथा के लिए मैं हर तरह के हथकंडे अपना रही है चाहे वह तुष्टिकरण का हो धर्म जाति देश धर्म कहो

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button