Morning news

*Tricity times morning news bulletin 25 January 2023*

Tct

Tricity times morning news bulletin 25 January 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार आज 25 जनवरी, 2023 बुधवार माघ माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष चतुर्थी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ |आज है वरद चतुर्थी |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू ने की नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात

2) सरकार शीघ्र कर लेगी सीमेंट कारखाने की तालाबंदी का समाधान : उद्योग मंत्री

3) हिमाचल प्रदेश की सभी चोटियों पर भीषण हिमपात

4) बर्फ की चादर में लिपटा मनाली और कुल्लू जिले का ऊपरी भूभाग

5) ऊना जिले में बहुचर्चित युवती ब्लाइंड मर्डर अभी भी अनसुलझा

6) कुल्लू : देवताओं की भविष्यवाणी, इस वर्ष होगी वर्षा से भीषण तबाही, की नजराना बढ़ाने की मांग

ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे सिर्फ स्वदेशी हथियार 105mm इंडियन फील्ड गन से दी जाएगी 21 तोपों की सलामी, ब्रह्मोस-आकाश मिसाइलें होंगी प्रदर्शित

2) दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट, एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात, गणतंत्र दिवस पर आसमान से निगहबानी

3) मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी दिल्ली पहुंचे, गणतंत्र दिवस परेड में होंगे मुख्य अतिथि

4) मिस्र के राष्ट्रपति और पीएम मोदी के बीच आज द्विपक्षीय बैठक, कई अहम मुद्दों पर होंगे समझौते
5) जेएनयू में BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग पर बवाल, देर रात पुलिस को शिकायत के बाद विरोध समाप्त

6) 2023 में शंघाई सहयोग संगठन के जरिए ताकत दिखाएगा भारत, एससीओ देशों को साथ लेकर चलने की तैयारी

7) सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर दिग्गी राजा की सफाई- सवाल सेना पर नहीं, संदेह तो सरकार पर है

8) कांग्रेस के आएंगे अच्छे दिन? राहुल गांधी के बाद प्रियंका संभालेंगी मोर्चा, हर राज्य में महिला मार्च

9) उतराखंड: फरवरी में जोशीमठ आएंगे राहुल गांधी, गरमाई सियासत… भाजपा ने कहा- दोहरा चरित्र दिखा रही कांग्रेस

10) सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को मिली खुफिया रिपोर्ट सार्वजनिक होने पर कानून मंत्री किरेन रिजिजू बोले, ‘गंभीर चिंता का विषय है’

11) संवैधानिक प्रक्रिया के तहत निरस्त हुई है धारा -370, कश्मीर को लेकर राहुल गांधी ने दिया है गैर जिम्मेदाराना बयान : रविशंकर प्रसाद

12) मिशन 2024 के बड़े सिपाही होंगे एकनाथ शिंदे, PM मोदी के बनते खास; BMC से लोकसभा तक का है मामला

13) मुंबई में कोरोना का कोई नया केस नहीं, मार्च 2020 के बाद पहली बार आंकड़ा जीरो

14) लखनऊ में 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी, 3 की मौत, बेसमेंट की खुदाई के दौरान हुआ हादसा; 30 से 40 लोग दबे; रेस्क्यू के लिए आर्मी बुलाई गई

15) RRR ने रचा इतिहास, ‘नाटू-नाटू’ गाना ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में ऑस्कर के लिए नामांकित

16) भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया, तीन मैच की वनडे सीरीज में कीवी टीम का सूपड़ा साफ,ICC रैंकिंग में भी शीर्ष पर पहुंचा
17) पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर, खजाना खाली-विश्व बैंक की मदद लटकी; रिपोर्ट में खुले कई राज

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button