Uncategorized

Kolkata rape case: Supreme Court gives 5pm deadline:- *Tricity times morning news bulletin 10 September 2024*

Protesting junior doctors in West Bengal have said they would continue their ‘cease work’ to demand justice for the RG Kar Medical College and Hospital trainee doctor,

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 10 September 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 सितम्बर, 2024 मंगलवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष सप्तमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, भाद्रपद

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) शिमला… (संजौली) वक्फ बोर्ड ने कहा कि भूमि तो हमारी ही है लेकिन असंगत रूप से जाने किसने इस मस्जिद का निर्माण कर डाला ! साथ ही अपील की है कि मस्जिद को पूरी तरह नष्ट ना किया जाए बस उसकी मंजिलों को हटा दिया जाए ! उल्लेखनीय है कि Waqf Board: संजौली, छोटा शिमला, लक्कड़ बाजार में 70 बीघा जमीन पर वक्फ बोर्ड का मालिकाना हक है !
उल्लेखनीय है कि शिमला तथा संजौली में जगह जगह पर बैरिकेडिंग की गई है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह पुलिस मुस्तैद है.!

2) शिक्षा मंत्री ने दिया एक प्रश्न का उत्तर
हिमाचल प्रदेश में TGT के 1239, एलटी के 238 और कला शिक्षकों के 686 पद खाली हैं! शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

3) हिमाचल प्रदेश में पानी और सीमेंट के बाद अब बिजली की बारी ! जनमानस के लिए जोर का झटका ! हिमाचल में महंगी होगी बिजली, प्रति यूनिट चुकाना होगा दूध और पर्यावरण उपकर !

4) हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर तेज तथा मध्यम बारिश का येलो अलर्ट, अभी तक बीसियों सड़कें और बिजली ट्रांसफार्मर पड़े हैं ठप्प

5) शिमला : संजौली में मस्जिद की भूमि की इसी माह होगी पैमाइश ! सात वर्षों में आखिर कैसे हो गई दोमंजिला से पांच मंजिला उक्त अवैध मस्जिद !

6) धर्मशाला में गरजे पेंशनर… बोले दस तारीख नहीं हमको हर माह की पहली तारीख को ही चाहिए अपनी पेंशन

Tricity times news

1) ‘निष्पक्ष चुनाव होते तो मुझे नहीं लगता बीजेपी 246 के करीब भी पहुंचती’, US में राहुल का बड़ा बयान

अमेरिका में 3 दिनों के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने मंगलवार को जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा,’चुनावों से पहले, हम इस विचार पर जोर देते रहे थे

2) कानपुर के बाद अजमेर में भी मालगाड़ी पलटाने की साजिश! रेलवे ट्रैक पर रखे सीमेंट के स्लैब

3) चीन के ग्लोबल टाइम्स ने जयशंकर पर आर्टिकल छापने के बाद अचानक हटाया

4) अब मुंबई के ‘डब्बावाले’ की कहानी पढ़ेंगे स्कूली बच्चे, पाठ्यक्रम में इस पर होगा एक खास चैप्टर

5) आतंकी साजिश, ISIS से जुड़े तार! कानपुर में ट्रेन को उड़ाने की साजिश में खुरासान मॉड्यूल पर शक

6) नमकीन, दवाएं सस्ती…कुछ खास नहीं हुआ महंगा, GST बैठक की बड़ी बात

7) बहराइच में18 शूटरों को छका रहा 5वां आदमखोर भेड़िया आखिरकार पकड़ा गया !

8) हरियाणा विधानसभा चुनाव: सूबे में PM नरेंद्र मोदी करेंगे 5 चुनावी रैलियां

9) राजस्थान: अजमेर में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश, RPF ने दर्ज की FIR

10) UP: कानपुर कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन मामले में ATS को आतंकी साजिश का संदेह

11) UP शिक्षक भर्ती मामले पर बोलीं मायावती- आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ ना हो अन्याय

12) वर्जीनिया के हर्नडन में राहुल गांधी की स्पीच, बोले- चुनाव के बाद अब खत्म हो गया डर

13) आज के मुकाबले पहले जम्मू कश्मीर जाते हुए डर लगता था… हालांकि मैं देश का गृहमंत्री होता था… सुशील कुमार शिंदे

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button