Morning news

*Tricity Times morning news bulletin 02 February 2023*

Tct

Tricity times morning news bulletin 02 February 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 02 फरवरी, 2023 गुरुवार माघ माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष द्वादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ, आज है प्रदोष व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक समाचार
1) ट्रक ऑपरेटरों के एक पक्ष के साथ वार्ता ही करते रह गए मुख्यमंत्री जबकि दूसरे पक्ष ने मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगा दिए !
बर्माणा : हिमाचल प्रदेश के सीमेंट कारखानों पर जब से अडानी समूह ने तालाबंदी कर दी है तब से ही दाड़लाघाट, बर्माणा इत्यादि के क्षेत्रवासियों पर मानों आर्थिक आफत ही बरपा हो गई है !
अगर इसमे अडानी समूह की बात को सुना जाए तो सारा दोष ट्रक यूनियन को दिया जा रहा है ! ना ट्रक यूनियन समय असमय मनमानी करती ना हालात इस हद तक पहुचते !

जब इस स्थिति को काबु करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने पिछले कल शिमला में ट्रक यूनियन के एक पक्ष को वार्ता हेतु आमंत्रित किया और सार्थक बातचीत के जरिए मामले को सुलझाने की कोशिश की !

किन्तु सरकार के इस कदम से यूनियन का दूसरा धड़ा भड़क उठा और कहा कि अगर सरकार ऐसे ही आधी अधूरी वार्ता करेगी तो अडानी समूह के साथ मालभाड़े इत्यादि के विवाद कैसे सुलझ पाएंगे ! इस असंतुष्ट धड़े ने highway पर चक्काजाम जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी और अडानी मुर्दाबाद, सुखविंदर सुखु मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए और उसके बाद 40 प्रदर्शनकारियों ने अपनी गिरफ्तारी तक दे डालीं ! कुल मिला कर सरकार का प्रयास विफल हो गया है !

2) OPS के दुष्परिणाम आने लगे सामने ! हिमाचल प्रदेश सरकार ने खर्च घटाने हेतु cost cutting करते हुए 386 स्कूलों और कालेजों को बंद करने हेतु की तैयारी ! इसमें कार्यरत लगभग 850 शिक्षकों को अन्यत्र किया जाएगा स्थानांतरित.! सरकार के आदेश पर शिक्षा विभाग ने किया है प्रस्ताव तैयार !
जानकारों का दावा है कि इससे लगभग 2000 पद सदा के लिए समाप्त हो जाएंगे और इतने पर ही सरकार नहीं रुकने वाली अभी अन्य विभागों का नम्बर भी शनैः शनैः आएगा !

3) धर्मशाला में डायरिया ने मचाया कहर, अचानक ही आ गए 12 नए मामले ! प्रशासन के के आदेशों पर विभाग ने जांचे पानी के टैंक और रिसाव वाली वाटर पाइप

4) धर्मशाला के अस्पताल में लगेगा डेढ़ करोड़ का अग्निशमन सिस्टम

5) केंद्रीय बजट में हिमाचल प्रदेश के हाथ रहे खाली, नहीं मिली किसी भी प्रकार की एड या रियायत

ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

मुख्य समाचार::::बजट 2023 में चुनाव ‘2024’ की आहट, अर्थव्यवस्था को भी राहत, विशेषज्ञों के अनुसार यदि बजट को समाग्रता से देखें तो इसमें किसानों, आदिवासियों, सहकारिता, हरित और ग्रामीण अर्थव्यवस्था, महिलाओं, बुजुर्गों, समेत समावेश विकास पर सर्वाधिक फोकस किया गया, इसके पिछे आत्मनिर्भर भारत की राह मजबूत करना है

1) वित्तमंत्री के भाषण में 61 बार इंडिया और नेशन, गरीब 2 बार कहा और टैक्स 59 बार; अस्पताल और अल्पसंख्यक गायब

2) सीतारमण की एक चूक पर सब हंसे तो बोलीं सॉरी, टैक्स स्लैब ऐलान पर 30 सेकेंड तक बजीं तालियां; मोदी..मोदी, भारत जोड़ो के नारे भी लगे

3) देश को आत्मानिर्भरता की ओर ले जाने वाला बजट भारत को नए युग के बुनियादी ढांचे से लैस करेगा : गडकरी

4) 86 मिनट के बजट में पीएम मोदी ने 124 बार थपथपाई मेज, निर्मला सीतारमण का सबसे छोटा बजट भाषण

5) मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक व्हीकल, मोबाइल फोन सस्ते, गरीबों को एक साल और मिलेगा मुफ्त अनाज; हथियार खरीद के लिए बजट घटा

6) 7 लाख तक की इनकम हुई टैक्स फ्री, फिर भी सोशल मीडिया पर क्यों नाराजगी जाहिर कर रहे लोग

7) बजट: मोदी सरकार ने ग्रामीण रोजगार पर चलाई कैंची, मनरेगा के लिए बजटीय आवंटन में 14 फीसदी की कटौती

8) अमृत काल नहीं… यह तो मित्र काल बजट, सरकार के पास भविष्य का विजन कहां: राहुल गांधी

9) हिंदुस्तान एक ब्राइट स्पॉट के रूप में उभरा है’एबीपी न्यूज से बातचीत में बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

10) बजट 2023: बुजुर्गों के लिए ‘निराशा की रेलगाड़ी’, सीनियर सीटिजंस को नहीं मिली राहत,रेल मंत्री कुछ वक्त पहले यह साफ कर चुके हैं कि इसे दोबारा से शुरू करने की कोई योजना नहीं है।

11) हाइड्रोजन ट्रेन चलाएगा रेलवे, वंदे मेट्रो भी दौड़ेगी, कालका-शिमला रूट पर दिसंबर तक शुरुआत

12) पीएम मोदी को याद कर रहे राष्ट्रपति बाइडन, दिया US का न्योता; जून में मुलाकात संभव

13) दो नाकाम कोशिशों के बाद अब 6 फरवरी को होगा दिल्ली मेयर का चुनाव, LG ने दी मंजूरी

14) कर्नाटक हाईकोर्ट की राज्य सरकार को फटकार, कहा- सरकारी स्कूल के बच्चों को दो जोड़ी यूनिफॉर्म भी नहीं मिल रही, शर्म करें

15) मोरबी ब्रिज हादसे में ओरेवा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर जयसुख पटेल को 7 दिन की पुलिस हिरासत

16) अडाणी एंटरप्राइजेज ने FPO रद्द किया, इंवेस्टर्स के पैसे लौटाए जाएंगे, शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव को देखते हुए कंपनी बोर्ड का फैसला

17) शुभमन गिल ने 17 दिन के अंदर चौथा शतक जड़ा, 126* रन की तूफानी पारी खेल कोहली-रोहित को पीछे छोड़ा,टीम इंडिया ने दर्ज की अपने टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत, न्यूजीलैंड को सीरीज में 2-1 से हराया

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button