*दो महीनों के अंतराल में दो प्रधानों के ऊपर जानलेवा हमला बेहद चिंता का विषय प्रवीण कुमार पूर्व विधायक*
*दो महीनों के अंतराल में दो प्रधानों के ऊपर जानलेवा हमला बेहद चिंता का विषय प्रवीण कुमार पूर्व विधायक*
दो महीनों के अंतराल में दो प्रधानों के ऊपर जानलेवा हमला बेहद चिंता का विषय , प्रधानों से अपने साथी प्रधान की मदद करने का पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने किया आग्रह : पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पहले कस्बा जुगेड के प्रधान श्री पवन सुत के ऊपर जानलेवा हमले की पुलिस द्वारा की जा रही जांच पड़ताल की स्याही अभी सुखी ही नहीं है कि अव बगोडा पंचायत के प्रधान श्री सुभाष चंद के ऊपर घातक हमले ने सभी को चिंता में डाल दिया है । यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि शिमला के बाद धर्मशाला ओर उसके उपरांत पालमपुर विधानसभा क्षेत्र बुद्धिजीवियों का संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र है । जहां इस प्रकार की वारदातों ने इस क्षेत्र को कलंकित एवं दागदार करके रख दिया । पूर्व विधायक ने बताया कि जहां एक प्रधान आपसी भाईचारे को बरकरार रखने के लिए एक मामले को समझा-बुझाकर शांति प्रिय ढंग से रफा दफा करना चाहते थे तो उस एवज में एक पक्ष ने उनके ऊपर कातिलाना हमला बोल दिया वहाँ से गंभीर अवस्था में प्रधान महोदय को विवेकानंद हॉस्पिटल में पहुंचा कर उनकी जान को बचाया गया । अव इसी तरह दूसरे प्रधान महोदय एक शादी समारोह से वापस घर आ रहे थे तो बनोडू के समीप उनकी कार से दूसरी कार्य को रगड़ लग गई ऎसे में दूसरी कार के सज्जन व उस कार में बैठे साथियों ने प्रधान की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि प्रधान साहब को बीएमआई हॉस्पिटल पालमपुर में दाखिल करना पड़ा इस तरह तीन-चार दिन तक वहां चले उपचार व प्रधान की नाजुक हालत को देखकर घरवाले उन्हे डीएमसी लुधियाना में ले गए जहां डॉक्टरों ने सिर पर लगी गंभीर चोट के चलते आपातकाल स्थिति में ऑपरेशन कर दिया है । इस तरह प्रधान सुभाष चंद डीएमसी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत का झूला झुल रहे हैं। प्रधान की दयनीय हालत को देखकर पूर्व विधायक ने सभी प्रधानों व स्थानीय पंचायत वासियों से अपील की है सभी मिलकर प्रधान की आर्थिक सहायता करें क्योंकि उपरोक्त हॉस्पिटल में उनका महंगा उपचार चल रहा है । कैप्सन :- डी एम सी लुधियाना में उपचाराधीन प्रधान सुभाष चौधरी