*लापरवाही बेइंतेहा: नगर निगम पालमपुर**लापरवाही बेइंतेहा: नगर निगम पालमपुर*
Tct chief editor
ना तो यह किसी फील्ड स्टाफ के लिए और ना ही किसी je लिए कोई बहुत बड़ा काम है ।परंतु फील्ड में जाने का क्या फायदा ?क्योंकि दफ्तर में बहुत ज्यादा आराम है और फील्ड में बहुत ज्यादा काम है। फील्ड में क्या हो रहा है यह किसी को चिंता नहीं । सड़क के बीचो-बीच नाली पर लगाई गई है जाली काफी धंस चुकी है और इसमें कभी भी कोई हादसा हो सकता है ।ऐसा नहीं कि किसी की जान ही चली जाएगी लेकिन किसी की टांग अवश्य टूट जाएगी और वह जीवन भर के लिए अपंग हो सकता है । हैरानी की बात यह है कि अभी दो-चार दिन पहले ही इसको रिपेयर किया गया है इसका मतलब विभाग को इसके बारे में पता है कि यहां पर बहुत बड़ा पॉटहोल बना हुआ है। परंतु जब किसी की टांग टूटेगी उसके बाद ही इसे ठीक किया जाएगा। इसे ठीक करने के लिए अधिक से अधिक 2 घंटे लगेंगे परंतु अगर किसी की टांग टूट गई या कोई स्कूटी वाला इसमें फिसल गया तो उसका तो पूरा जीवन ही खराब हो जाएगा ।परंतु लोगों के बारे में सोचें कौन? आसपास के दुकानदारों ने कई बार इस खतरनाक जगह को संबंधित लोगों के संज्ञान में लाया परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई …और यह व्यस्ततम रोड है इस जाली को ऊपर रोड लेवल पर उठाकर लगा दिया जाए तो बड़े हादसे से बचा जा सकता है.. शायद इनकी समझ में आ जाए..