Thursday, September 28, 2023
Bilaspur/Hamirpur/Una*बिलासपुर:प्रदेश सरकार सभी विस्थापितों के हितों की करेगी रक्षा --राजेश धर्मानी*

*बिलासपुर:प्रदेश सरकार सभी विस्थापितों के हितों की करेगी रक्षा –राजेश धर्मानी*

Must read

1 Tct
Renu sharma tct
प्रदेश सरकार सभी विस्थापितों के हितों की करेगी रक्षा –राजेश धर्मानी

Tct chief editor
बिलासपुर 15 फरवरी 2023
हिमाचल सरकार प्रदेश के सभी विस्थापितों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करेगी यह बात पूर्व सीपीएस एवं विधायक घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र राजेश धर्मानी ने आज सर्वदलीय भाखड़ा  विस्थापित समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान पर कहे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विस्थापितों से संबंधित सभी समस्याओं को सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।उन्होंने कहा कि विस्थापितों के मुद्दे कानूनी पहलू और भावनात्मक पहलू से जुड़े होते हैं विस्थापितों के सभी मुद्दों का हल निकालने के लिए दोनों पहलुओं पर सरकार जरूर ध्यान देगी।
इस अवसर पर समिति द्वारा विधायक को एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया। राजेश धर्मानी ने समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनके मुद्दों को मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के समक्ष पूरे जोर-शोर से उठाया जाएगा और हर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।
विधायक राजेश धर्मानी ने कहा कि भाखड़ा बांध की वजह से देश में हरित क्रांति का जन्म हुआ उन्होंने कहा कि बिलासपुर का देश और प्रदेश के विकास में बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि भाखड़ा बांध बनने से बिलासपुर के बहुत से लोगों को अपना घर छोड़कर विस्थापित होना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला में भाखड़ा बांध परियोजना से सिंचाई व पेयजल योजनाओं के लिए पानी लेने के लिए जिलावासियों व सरकार को बीबीएमबी के एनओसी की जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही ऐसी व्यवस्था तैयार की जाएगी जिससे इस तरह की योजनाओं के लिए बीबीएमबी से एनओसी की आवश्यकता ना पड़े।
उन्होंने कहा कि भाखड़ा बांध विस्थापितों के मांग पर बिलासपुर शहर में एक अनुभवी राजस्वअधिकारी को लंबे समय तक नियुक्त करने का प्रावधान किया जाएगा ताकि सभी समस्याओं का एकमुश्त निपटान हो सके।
इस अवसर पर सर्वदलीय भाखड़ा विस्थापित समिति के महासचिव जय कुमार ने राजेश धर्मानी को शॉल, टोपीवी व समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एक राजेश धर्मानी ने समाज सेवी,ओपी गर्ग, जगदीश हांडा, नरेंद्र पंडित, राम सिंह, मनमोहन भंडारी, सुशील पुंडीर, जगदीश कौंडल, विपुल हांडा, कुलदीप सिंह व बृजबाला संख्यान सहित समिति के अन्य सदस्यों को सम्मानित किया।

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article