Tuesday, September 26, 2023
Bilaspur/Hamirpur/Unaहमीरपुर:‘*सही वित्तीय बर्ताव, करे आपका बचाव’*

हमीरपुर:‘*सही वित्तीय बर्ताव, करे आपका बचाव’*

Must read

1 Tct
सही वित्तीय बर्ताव, करे आपका बचाव’
आईटीआई हमीरपुर और डिडवीं टिक्कर स्कूल में आयोजित किए जागरुकता कार्यक्रम

Tct chief editor

हमीरपुर 15 फरवरी। आम लोगों को वित्तीय धोखाधड़ी से बचाने और इसके प्रति आम लोगों को जागरुक करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 13 से 17 फरवरी तक आयोजित किए जा रहे वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत बुधवार को आईटीआई हमीरपुर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवीं टिक्कर में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ भरत राज आनंद ने बताया कि बैंक द्वारा आयोजित किए जा रहे वित्तीय साक्षरता सप्ताह का थीम ‘सही वित्तीय बर्ताव, करे आपका बचाव’ रखा गया है। उन्होंने विद्यार्थियों को डिजिटल वित्तीय साक्षरता, बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित नियमों, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित संस्थाओं के विरुद्ध शिकायतों के निवारण के लिए एकल सुविधा, साईबर सिक्योरिटी और ग्राहकों के अधिकारों से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।
जिला अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक लक्ष्मी नारायण काजल ने विभिन्न बैंकिंग योजनाओं और जन सुरक्षा योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान आईटीआई प्रशिक्षुओं और स्कूल के विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई और इनके विजेताओं को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक के अधिकारी अजय कुमार कतना और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
आईटीआई में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 175 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। संस्थान के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने शिविर के आयोजन के लिए भारतीय रिजर्व बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों का धन्यवाद किया।
उधर, राजकीय वरिष्ठइ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित शिविर में लगभग 150 विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। स्कूल की प्रधानाचार्य शैली शर्मा ने भी आरबीआई और पीएनबी के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
-0-

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article