Thursday, September 28, 2023
देशMorning news*Tricity times morning news bulletin 20 February 2023*

*Tricity times morning news bulletin 20 February 2023*

Must read

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 20 February 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 20 फरवरी, 2023 सोमवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष अमावस्या, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ |आज है अमावस्या तथा सोमवार व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में समय से पहले तापमान बढ़ने से फलदार पेड़ों पर समय से पहले ही खिलने लगे फूल ! गुठली वाले फलों की पैदावार पर प्रतिकूल असर पड़ने के आसार ! बकौल बागवानों के बादाम, चेरी, आड़ू, पलम आदि गुठलीदार फलों में समय से पहले ही फूल खिलने लगे हैं।

2) हिमाचल प्रदेश स्वस्थ्य विभाग अपडेट

स्वास्थ्य विभाग में सरप्लस स्टाफ होगा इधर से उधर होगा। शहरी क्षेत्रों के अस्पतालों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में डाॅक्टरों और नर्सों की कमी चल रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय में भी लगातार इसको लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं।

3) हिमाचल प्रदेश मौसम : फरवरी में ही तपने लगे पहाड़, शिमला-भुंतर में अब तक का सबसे गर्म दिन रहा शनिवार ! होटल मालिकों के चेहरे खिले परन्तु बागवान हुए परेशान

4) IPL 2023: 14 मई को धर्मशाला पहुंच जाएंगी पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की क्रिकेट टीमें

5) राकेश पठानिया लेंगे बच्ची की खर्च की जिम्मेदारी :नूरपुर के भूत पूर्व विधायक और पूर्व वन मंत्री राकेश पठानिया ने एक कलियुगी माँ द्वारा नूरपुर के जंगलों में फैंक दी गई नन्ही बच्ची को अपने संरक्षण में लेने की घोषणा की है ! अब उस बच्ची के आजीवन लालन पालन का खर्च राकेश पठानिया खुद वहन करेंगे !

6) पालमपुर : पेड़ से टकराई स्कूटी : युवक की मौत

चामुण्डा मन्दिर से 5 किलोमीटर आगे इक्कू खड्ड मोड़ पर स्कूटी पेड़ से टकराने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान अक्षय कुमार (24) पुत्र चुड़ू राम निवासी धनौर तहसील भरमौर जिला चंबा के रूप में हुई है। युवक धर्मशाला में पढ़ रहा था। युवक पालमपुर में किसी विवाह समारोह में शरीक होने जा रहा था, लेकिन इक्कू खड्ड मोड़ पर तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। पुलिस चौकी योल के प्रभारी ASI नारायण सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी। उस घायल युवक को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला ले जा गया, लेकिन गंभीर चोटें होने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। उक्त मामले की पुष्टि करते हुए सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने की है।

ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह का 2,000 करोड़ रुपए में हुआ सौदा: संजय राउत का बड़ा आरोप

2) ‘क्या संजय राउत कैशियर हैं?’ : ₹2,000 करोड़ की डील के आरोप पर एकनाथ शिंदे गुट

3) भारत के पहले हाइब्रिड रॉकेट की सफल लॉन्चिंग, 5 हजार बच्चों ने बनाए हैं ये सैटेलाइट्स

4) जीतन राम मांझी ने फिर जताई बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की इच्छा, नीतीश कुमार से मांगा समर्थन

5) पाकिस्तान आर्थिक संकट: 1971 के बाद सबसे बुरे दौर से गुजर रहा पाक, नए रिकार्ड लेवल पर पहुंची महंगाई

6) चांद के चूमने के और करीब पहुंचा ISRO, अहम टेस्ट में पास हुआ चंद्रयान-3 का लैंडर, जून में लॉन्च हो सकता है मिशन

7) धर्मांतरण कराने के 37 आरोपियों पर कसा रहेगा पुलिस का शिकंजा, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की रिट

8)ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग को लेकर हरियाणा के सरकारी कर्मी सीएम खट्टर के घर पहुंचे, छोड़ी गई आंसू गैस

9) रूस के युद्ध में चुपचाप मदद कर रहा चीन, अमेरिका ने दी चेतावनी

10) जासूसी गुब्बारे पर तकरार; US को चीन का उसी की भाषा में जवाब, खुली धमकी

11) JNU दिल्ली : निर्लज्जता का नंगा नाच, लेफ्ट विंग के वामपंथी छात्रों ने माला उतारकर शिवाजी की तस्वीर को फेंका, JNU में फिर बवाल

12) JNU में शिवाजी के अपमान को लेकर बवाल, ABVP और लेफ्ट के कार्यकर्ताओं में हुई झड़प

13) मोरबी पुल हादसे के लिए जंग लगे तार जिम्मेदार:SIT की जांच में खुलासा; पुराने सस्पेंडर्स की नए के साथ वेल्डिंग की गई

14) महबूबा मुफ्ती बोलीं- जम्मू-कश्मीर बीजेपी के लिए प्रयोगशाला:यहां प्रयोग कर देश में लागू करते हैं; राहुल बोले- सरकार ने लोगों के अधिकार छीन लिए

15) राजस्थान पुलिस पर बर्बरता के आरोप का मामला बढ़ा: हरियाणा पुलिस ने नवजात का शव श्मशान से निकलवाया; पोस्टमॉर्टम करवा कार्रवाई की तैयारी

16) North Korea Ballistic Missile: उत्तर कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, 48 घंटों में किया दूसरा परीक्षण

17) निक्की यादव मामला: साहिल को उस मंदिर ले जाया गया जहां उसने 2020 में शादी की थी

18) मार्क जकरबर्ग चले एलन मस्क की राह! अब फेसबुक ब्लू टिक के लिए ट्विटर से भी ज्यादा रुपये देने होंगे

19) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दौड़ेंगे सिर्फ तेज गति वाहन, धीमे चलने वाले वाहनों को एनएचएआई ने किया बैन

20) चीन में कोरोना के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को निशाना बना रही सरकार: युवक-युवतियों को गायब कर रही शी जिनपिंग की पुलिस

21) IND V/S AUS 2nd Test 3rd Day: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

22) IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने एक पारी में चटकाये 7 विकेट, 5 को किया बोल्ड

23) IND vs AUS : शेष दो टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कप्तानी करते नजर आएंगे पांड्या

24) कोहली ने तोड़ा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड, सबसे तेज 25,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने!

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article