Thursday, September 28, 2023
Uncategorized*नगर निगम में नहीं हो रही स्ट्रीट लाइटस बंद*

*नगर निगम में नहीं हो रही स्ट्रीट लाइटस बंद*

Must read

1 Tct

*नगर निगम में नहीं हो रही स्ट्रीट लाइटस बंद*

नगर निगम पालमपुर अकसर फंड्स की कमी से जूझता रहता है क्योंकि यहां पर उतने फंड नहीं आते जितने की जरूरत होती है और नगर निगम प्रशासन और प्रशासन हर संभव कोशिश करता है कि कम से कम खर्चे में अधिक से अधिक सर्वांगीण विकास हो सके। इसी कड़ी में सोलर लाइट लगाई गई और बिजली का बिल कम कर दिया गया  तथा करोड़ों रुपए की बचत हुई ।

परंतु पिछले 2-3 दिनों से शहर की बिजली से चलने वाली लाइटस चौबीसों घंटे जल रही है ।वह पिछले दो-तीन दिनों से शायद बंद ही नहीं हुई है और दिन में भी जगमगा रही हैं, तो भी  लोग ना जाने क्यों नगर निगम के कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाते हैं ।हो सकता है इनकी कोई मजबूरी रही हो ,कुछ नागरिकों ने फोन करके बताया कि यह लाइट्स पिछले 2 दिनों से लगातार जली हुई हैं और निगम की नजरों में नहीं आई ,जबकि सभी नागरिकों की नजरों में यह आ गयी।लोग कह रहे है ये सरासर पैसे की बर्बादी है । आप  इसे लापरवाही कह सकते हैं या  मजबूरी या कार्यकुशलता ।
एक तरफ तो आज ही हिमाचल के मुख्य अखबार दिव्य हिमाचल में खबर लगी है कि धर्मशाला में रात को स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है और स्मार्ट सिटी में अंधेरा छाया हुआ है, जबकि पालमपुर में रात की बात तो छोड़िए यहां पर दिन में भी लाइट जलती है।किसी ने कहा कि धर्मशाला वालों को पालमपुर नगर निगम से कुछ सीखना चाहिए और इस घमंड में नहीं रहना चाहिए कि हम पुराने हैं, सीनियर है , हम बड़े हैं, हम स्मार्ट हैं ,अच्छी बात किसी से भी सीखी जा सकती है ।
क्या हुआ नगर निगम अगर अभी बना है ,तो इससे कुछ सीखा नहीं जा सकता ?बहुत कुछ सीखा जा सकता है केवल सीखने का जज्बा होना चाहिए ,और दिमाग में ईगो नहीं होनी चाहिए की हम स्मार्ट हैं हमारा दर्जा ज्यादा है हमारे पास बजट ज्यादा है तो हम पालमपुर वालों से क्यों सीखें ? सीखें लो भाई कुछ सीख लो , हो सकता है इनकी कोई मजबूरी रही हो

लो😂😂😂

Author

More articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article