देश

*Tricity times morning news bulletin 22 February 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 22 February 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 फरवरी, 2023 बुधवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है |फाल्गुन शुक्ल पक्ष तृतीया, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, फाल्गुन

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) यूपीआई भारत की सबसे पसंदीदा भुगतान प्रणाली, जल्द ही नकद लेनदेन को पीछे छोड़ देगी: पीएम मोदी

2) राज्य विधानसभाओं सहित हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी और अधिक होनी चाहिए: राष्ट्रपति मुर्मू

3) शांति काल के दौरान LAC पर हुई अबतक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक सैन्यबलों की तैनाती, चीन मुद्दे पर खुलकर बोले जयशंकर

4) ‘मैं चीन का नाम ले रहा हूं…’ C H I N A बोलकर विदेश मंत्री ने राहुल गांधी को दिया करारा जवाब,भारत की लगी सीमा पर सेना राहुल गांधी ने नहीं भेजी है, पीएम मोदी ने भेजी है। इस समय एलएसी पर अब तक की सबसे बड़ी सेना को तैनात किया गया है

5) देश के 8 राज्यों में 72 जगह NIA का छापा, गैंगस्टर-टेरर फंडिंग केस में कार्रवाई, पाकिस्तान कनेक्शन मिला; कई हथियार बरामद

6) कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन: क्‍या होगा राहुल गांधी का रोल? कांग्रेस सीडब्ल्यूसी गठन पर टिकी निगाहें

7) प्रियंका गांधी का निशाना, कहा-प्रधानमंत्री जी के मित्र गौतम अडानी पर गंभीर आरोप लगे, क्या आपको कोई एजेंसी इसकी जांच करते दिखी ?

8) अडाणी से नहीं…भाजपा को ‘लक्ष्मी’ मित्तल से मिली, भाजपा को 336 करोड़ चंदा देने वाले ट्रस्ट में सबसे बड़ा दान आर्सेलर मित्तल का

9) जेपी नड्डा के लिए आसान नहीं है राजस्थान में गुजरात फॉर्मूला ? बगावत रोकना बड़ी चुनौती

10) वित्त मंत्री के बयान पर गहलोत का पलटवार, बोले- वित्त मंत्री स्पष्ट रूप से कहें हम ओपीएस के खिलाफ

11) रंधावा का पायलट विवाद पर बड़ा बयान, बोले- सीएम परिवार के हेड है, उन्हें जाकर पायलट से बात करनी चाहिए

12) सुप्रीम कोर्ट: शिवसेना का नाम-चिह्न शिंदे गुट को दिए जाने के खिलाफ उद्धव गुट की याचिका स्वीकार, कल होगी सुनवाई

13) लोकतंत्र की हो गई हत्या, अब आशा की आखिरी किरण है सर्वोच्च न्यायालय: संजय राउत

14) लगातार दूसरे दिन शानदार शुरुआत के बाद फिसला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में हुआ बंद

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

हिमाचल प्रदेश कागज 18 मार्च को होगा पेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे अपना पहला बजट पेश।

कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर बंद 3 साल से चल रहे पेपर लीक नेटवर्क के कारण लेना पड़ा फैसला ,CMसुक्खू।

हिमाचल को जल्द मिलेगी 22 करोड की राशि नेशनल आयुष मिशन की दूसरी किस्त होगी जारी।

कांगड़ा के सुलह से संजय चौहान बने राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष।

एक करोड़ की वीआईपी नंबर की बोली निकली फ्रॉड देशराज ने नहीं लिया नंबर डिप्टी सीएम ने कहा था कि f.i.r. होगी दर्ज।

दाड़लाघाट सीमेंट प्लांट ढुलाई का काम फिर से शुरू कराए की नई दरों पर एमओयू साइन।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button