विदेश

*Tricity times morning news bulletin 03 March 2023*

 

Tct

Tricity times morning news bulletin 03 March 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

आज 03 मार्च, 2023 शुक्रवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |फाल्गुन शुक्ल पक्ष एकादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, फाल्गुन

संकलन : नवल किशोर शर्मा
ट्राई सिटी टाइम्स प्रादेशिक समाचार

1) शिमला : अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू बोले, चार साल में पूरी करेंगे वायदे और गारंटियां, भाजपा का पलटवार , ये है इंतजार की सरकार !

2) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय :
अनुबंध पर हुई नियुक्ति को नियमितीकरण के लिए नहीं किया जा सकता है नजरअंदाज
एक मामले की सुनवाई के दौरान प्रदेश हाईकोर्ट ने नियमितीकरण और वेतन निर्धारण के मामले में महत्वपूर्ण व्यवस्था दी है। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने कहा है कि अनुबंध नियुक्ति को किसी भी हालत में नियमितीकरण के लिए नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है!

3) दराट से जानलेवा हमला करने के दोषी को तीन माह कैद

: साल 2016 से चल रहे एक मामले में घास काटने पर उपजे विवाद पर को लेकर दराट से हमला करने के आरोपी के खिलाफ दोष साबित होने पर देहरा की अदालत ने उसे तीन महीने की कैद व 500 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी नेहा दहिया की अदालत ने कुलाहर निवासी मनोहर लाल को अपने ही गांव के जगजीवन राम पर हमला करने का दोषी ठहराते हुए यह सजा सुनाई।

4) आत्महत्या : ऊना न्यूज : चिंतपूर्णी के एक होटल में फरीदाबाद निवासी व्यक्ति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच जारी !
Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) Breaking : केंद्र का बड़ा फैसला, पंजाब में केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियां होंगी तैनात

2) हिंडनबर्ग मसले पर SC ने बनाई जांच समिति, गौतम अडानी ने कहा- ‘सत्यमेव जयते’

3) सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला- चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति CBI चीफ की तर्ज पर हो

4) ‘TMC अकेले लड़ेगी 2024 का लोकसभा चुनाव’, विपक्षी एकजुटता की कोशिश के बीच ममता बनर्जी का अहम बयान

5) इटली की PM ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर की तारीफ, बताया सबसे प्रिय नेता

6) भाजपा की त्रिपुरा में जीत, नगालैंड और मेघालय में सहयोगी दलों के साथ मिली कामयाबी

7) पूर्वोत्तर में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, Left के साथ गठबंधन भी नहीं आया काम

8) पूर्वोत्तर के दल केंद्र में जिसकी सरकार होती है, उसके साथ जाते हैं: खड़गे

9) निक्की हेली ने पाक पर साधा निशाना, प्रताप केसरी, कहा- आतंकियों के इस गढ़ को अमेरिका से नहीं मिलनी चाहिए मदद

10) दिल्ली शराब घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, शराब कारोबारी अमनदीप ढल को किया गिरफ्तार

11) इलेक्शन रिजल्ट 2023: विपक्ष पर बरसे प्रधानमंत्री, बोले- वो कहते हैं मर जा मोदी, देश कहता है मत जा मोदी

12) कांग्रेस के दिल में भारत जोड़ने की भावना नहीं, पूर्वोत्‍तर में चुनावी जीत पर बोले मोदी

13) हमारे संबंध सामान्य नहीं… जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री से 45 मिनट तक की बात

14) लगा था राहुल भारत जोड़ने के लिए लाहौर जा सकते हैं, राजनाथ सिंह का तंज

15) मेघालय में भी बनेगी BJP की सरकार, CM कोनराड संगमा ने फोन कर गृहमंत्री अमित शाह से की बात

16) हाथरस कांड में बड़ा फैसला: आरोपी संदीप को आजीवन कारावास की सजा, प्रताप केसरी, कोर्ट ने तीन आरोपियों को किया बरी

17) पुजारा के पचासे के बावजूद भारत बिखरा, ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रन का लक्ष्य

18) रन कम हैं, लेकिन इस विकेट पर कुछ भी हो सकता है: उमेश यादव

19) अगर बल्लेबाज मेरे खिलाफ डरकर खेलते हैं तो खुशी होती है : नाथन लियोन।

विस्तृत समाचार :

1))) मुकेश अंबानी परिवार को विदेश तक में Z+ सिक्योरिटी: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- खर्च खुद देना होगा; Z+ सुरक्षा पाने वाला ये पहला उद्योगपति परिवार

नई दिल्ली: उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को भारत के साथ विदेशों भी Z+ कैटेगरी की सिक्योरिटी दी जाएगी। अब तक इस सुरक्षा का खर्चा केंद्रीय गृह मंत्रालय उठाता था, लेकिन अब अंबानी परिवार उठाएगा। यह आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। Z+ कैटेगरी की सिक्योरिटी पर प्रति व्यक्ति 40 से 45 लाख रुपए महीना खर्च होता है।

58 कमांडो करते हैं अंबानी की सिक्योरिटी

_CRPF के करीब 58 कमांडो मुकेश अंबानी और उनके परिवार की सिक्योरिटी में 24 घंटे तैनात रहते हैं। ये कमांडो जर्मनी में बनी हेकलर एंड कोच MP5 सब मशीन गन समेत कई आधुनिक हथियारों से लैस रहते हैं। इस गन से एक मिनट में 800 राउंड गोलियां दागी जा सकती हैं।_

बता दें कि Z+ सिक्योरिटी भारत में VVIP की सबसे हाई लेवल की सुरक्षा है, इसके तहत 6 सेंट्रल सिक्योरिटी लेवल होते हैं। पहले से ही अंबानी की सिक्योरिटी में राउंड द क्लॉक ट्रेंड 6 ड्राइवर होते हैं।

मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया पर आम दिनों में भी सख्त सुरक्षा इंतजाम रहते हैं। पिछले महीने मिली धमकी की शिकायत के बाद उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी।
मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया पर आम दिनों में भी सख्त सुरक्षा इंतजाम रहते हैं। पिछले महीने मिली धमकी की शिकायत के बाद उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी।
मुकेश अंबानी के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स भी
CRPF के अलावा मुकेश अंबानी के पास करीब 15-20 पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स भी हैं, जो बिना हथियारों के यानी निहत्थे होते हैं। उनके पर्सनल गार्ड्स को इजराइल स्थित सिक्योरिटी-फर्म ने ट्रेनिंग दी है। अंबानी और उनके परिवार की सुरक्षा में तैनात ये प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स भी क्राव मगा (इजराइली मार्शल आर्ट) में ट्रेंड हैं। ये गार्ड्स दो शिफ्ट में काम करते हैं, जिनमें भारतीय सेना के रिटायर्ड और NSG के जवान भी शामिल हैं।

पहले नीता अंबानी को Y+ सिक्योरिटी थी
मुकेश अंबानी को साल 2013 में हिजबुल मुजाहिद्दीन से धमकी मिलने के बाद तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार ने Z+ सिक्योरिटी मुहैया कराई थी। उनकी पत्नी नीता अंबानी को 2016 में केंद्र सरकार ने Y+ सिक्योरिटी प्रदान की थी। उनके बच्चों को भी महाराष्ट्र सरकार की ओर से ग्रेडेड सुरक्षा दी जाती है।

पिछले महीने मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी। मामले में विष्णु विभु भौमिक नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था।
पिछले महीने मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी। मामले में विष्णु विभु भौमिक नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था।
29 जून 2022 को अंबानी की सिक्योरिटी हटाने के खिलाफ दाखिल हुई थी याचिका
मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी के खिलाफ विकास साहा नाम के शख्स ने त्रिपुरा हाईकोर्ट में पिछले साल 29 जून को जनहित याचिका दायर की थी। इस पर हाईकोर्ट ने केंद्र से जवाब तलब करते हुए उस खतरे के आकलन की डिटेल मांगी थी, जिसके आधार पर अंबानी और उनके परिवार को सिक्योरिटी दी गई।

इसके बाद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट में केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया कि किसी परिवार को दी गई सिक्योरिटी जनहित का मुद्दा नहीं है और अंबानी की सिक्योरिटी का त्रिपुरा से कोई लेना-देना भी नहीं है। जिसके बाद त्रिपुरा हाईकोर्ट से जारी निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट ने 22 जुलाई को स्टे लगा दिया था।

अंबानी के काफिले में करीब 8 गाड़ियां शामिल रहती हैं, जिनमें मर्सिडीज, BMW और रेंज रोवर जैसी महंगी गाड़ियां शामिल हैं, जिनकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपए है।
अंबानी के काफिले में करीब 8 गाड़ियां शामिल रहती हैं, जिनमें मर्सिडीज, BMW और रेंज रोवर जैसी महंगी गाड़ियां शामिल हैं, जिनकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपए है।

फरवरी 2021 में एंटीलिया के पास विस्फोटक भरी कार मिली थी
फरवरी 2021 में एंटीलिया के बाहर से विस्फोटक से लदी एक SUV बरामद की गई थी, जिसमें 20 जिलेटिन की छड़ें और एक चिट्‌ठी मिली थी। चिट्ठी में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को धमकी दी गई थी। इस केस में मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे का नाम आया था। अभी NIA इस केस की जांच कर रही है।

फरवरी 2021 में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास यह SUV संदिग्ध हालत में खड़ी मिली थी। इसके अंदर से विस्फोटक बरामद हुआ था।
फरवरी 2021 में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास यह SUV संदिग्ध हालत में खड़ी मिली थी। इसके अंदर से विस्फोटक बरामद हुआ था।
Z+ कैटेगरी की सिक्योरिटी पाने वाले देश के पहले बिजनेसमैन हैं मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी और उनके परिवार को 2013 में Z कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई थी। इसे अब Z+ कर दिया गया है। अंबानी को ये सिक्योरिटी खुफिया एजेंसियों के तरफ से उन पर आतंकी हमले के खतरे की आशंका जताने के बाद दी गई है। अंबानी को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से धमकी मिलने के बाद UPA सरकार ने 2013 में Z सिक्योरिटी देने का फैसला किया था।

2))) पंजाब का फ़रवरी माह का जीएसटी कलेक्शन 1653 करोड़ रुपये रहा, और देश का 1.49 लाख करोड़ रुपये :- केंद्रीय वित्त मंत्रालय!

3))) दिल्ली : विरोध के बीच JNU ने वापस ली ‘रूल बुक’, धरना देने पर लगना था 20 हजार का जुर्माना

जेएनयू के रूल बुक में शामिल इन तमाम नियमों का विरोध किया जा रहा था. लेफ्ट और राइट दोनों ही ओर के छात्र संगठनों की ओर से इस रूल बुक को तुगलकी फरमान कहा जा रहा था.

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने छात्रों के विरोध के बाद विवादास्पद नियम अधिसूचना वापस ले ली जिसमें बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन के लिए जुर्माना निर्धारित किया गया था. जेएनयू ने नोटिस जारी कर कहा कि प्रशासनिक कारणों को देखते हुए, जेएनयू के छात्रों के अनुशासन और उचित आचरण के नियमों के संबंध में जारी अधिसूचना को वापस लिया जाता है. यह अधिसूचना 28 फरवरी को जारी की गई थी और 02 मार्च 2023 को वापस लेने का फैसला किया गया है.

जेएनयू की रूल बुक एक तुगलकी फरमान’
जेएनयू के रूल बुक में शामिल इन तमाम नियमों का विरोध किया जा रहा था. लेफ्ट और राइट दोनों ही ओर के छात्र संगठनों की ओर से इस रूल बुक को तुगलकी फरमान कहा जा रहा था. छात्रों का कहना है कि इस नई नियमावली से जेएनयू कैंपस में अपना विरोध जताने की अभ‍िव्यक्त‍ि को खत्म कर दिया जाएगा जो कि जेएनयू की पहचान है.

जेएनयू की छात्र विरोधी नीतियां

AISA  से जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एन साईं बालाजी ने इसे छात्र विरोधी नीतियां कहा था. उनका कहना है कि इस तरह के नियम और सजाएं पहले ही तय कर दी हैं कि स्टूडेंट्स किसी भी तरह से विरोध न कर सकें.

शिवाजी जयंती को लेकर JNU में हंगामा, लेफ्ट-एबीवीपी के छात्रों में झड़प

जेएनयू रूल बुक के नियम

धरना या भूख हड़ताल पर 20 हज़ार रुपये का जुर्माना.

कैंपस में हिंसा पर दाखिला रद्द या फिर 30 हजार रुपये का जुर्माना.

किसी भी शिकायत की एक कॉपी मां-बाप को भी भेजी जाएगी.

जिन केस में प्रोफ़ेसर और स्टूडेंट्स दोनों पक्ष होंगे, उनका निपटारा यूनिवर्सिटी की शिकायत निवारण समिति से होगा.

यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़, रैगिंग के मामलों का निपटारा चीफ़ प्रॉक्टर ऑफिस से होगा

रास्ता रोकने, जुआ खेलने, अवैध रूप से हॉस्टल में रहने, गाली देने या आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल को अपराध की श्रेणी में रखा गया है.!

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button