विदेश

*Tricity times morning news bulletin 11 March 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 11 March 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 11 मार्च, 2023 शनिवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है | चैत्र कृष्ण पक्ष चतुर्थी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शुभकृत् 1944, फाल्गुन |आज है संकष्टी गणेश चतुर्थी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक

1) हिमाचल प्रदेश : प्रतियोगी परीक्षाओं में एक और गोलमाल…
कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर भंग होने के बाद अब राज्य लोकसेवा आयोग शिमला की परीक्षा पर भी सवाल उठे गए हैं। गैर हाजिर अभ्यर्थी को कॉलेज कैडर की असिस्टेंट प्रोफेसर गायन विषय की परीक्षा में पास करने का आरोप है। परीक्षा में जिसे पास किया, उसके आगे और पीछे बैठे अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री सुक्खू से इस बाबत की शिकायत की है कि उक्त शख्स परीक्षा में मौजूद ही नहीं था तो पास कैसे हो सकता है ।
मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को मामले की जांच का आश्वासन दिया है।26 नवंबर 2022 काे गायन विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा हुई थी।

2) चार कालेज बंद कर देने से परेशान हुए विद्यार्थी
धर्मशाला। प्रदेश सरकार ने जिला कांगड़ा के चार काॅलेजों को बंद करने की अधिसूचना जारी कर दी है। बंद किए जाने वाले इन काॅलेजों में राजकीय महाविद्यालय चढि़यार, राजकीय महाविद्यालय कोटला, राजकीय महाविद्यालय बरंडा और राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार शामिल हैं। पूर्व भाजपा सरकार ने इन काॅलेजों को अपने कार्यकाल में खोला था। इन काॅलेजों में बाकायदा कक्षाएं भी शुरू हो चुकी थीं !
अधीनस्थ क्षेत्रों के वासियों ने सुखु सरकार से सवाल किया है कि बाकी प्रतिष्ठानों को तो आपने स्टाफ की उपलब्धता का हवाला देते हुए बंद कर दिया था लेकिन यहां तो बाकायदा लोगों की इच्छाओं को बिना जाने आपने ताला जड़ दिया !

3) उना न्यूज : ऊना में 140 केंद्रों में 8,225 विद्यार्थियों ने दी अंग्रेजी विषय की परीक्षा

4) नल लगाया नहीं और ढ़ाई वर्षों का बिल थमा दिया
ऊना : हरोली तहसील

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के विधानसभा क्षेत्र हरोली की नगर पंचायत टाहलीवाल के गांव नंगल कलां की एक महिला को बिना पानी का कनेक्शन दिए ही बिल थमा दिया गया। वार्ड-5 निवासी ऊषा देवी पत्नी स्वर्गीय हेमराज ने कहा कि घर में पानी का कनेक्शन नहीं लगा है, लेकिन जलशक्ति विभाग ने उसे 3,075 रुपये का बिल थमा दिया है।

उसने केवल पानी कनेक्शन अप्लाई किया था, लेकिन उसे ना तो सूचित किया गया ना ही नल लगाया गया था ! लेकिन 3107 रुपये की भारी भरकम बिल भेज दिया गया !

5) कुल्लू न्यूज : मणिकर्ण हुड़दंग मामले की जांच करेगी डीआईजी मधुसुदन की अगुवाई वाली एसआईटी ! कमेटी का कहना है कि चाहे जिस स्तर की जांच करनी पड़ेगी हम करेंगे लेकिन दोषी पर्यटकों को पकड़ कर ही दम लेंगे.!

ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) NPDRR के तीसरे सत्र में पीएम मोदी बोले- तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के बाद दुनिया ने की हमारे काम की सराहना

2) प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान को कम करने के लिए सक्रिय दृष्टिकोण और प्रौद्योगिकी का उपयोग जरूरी: मोदी

3) कोरोना से भारत जिस तरह निपटा वह दुनिया के लिए उदाहरण, उपराष्ट्रपति ने पीएम मोदी के कोविड प्रबंधन को सराहा

4) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को कर्नाटक की यात्रा करने वाले हैं। इस दौरान वह 16 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगत देंगे। पीएम बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे

5) बीच केंद्र सरकार की तरफ से राहत देने वाली खबर सामने आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय करीबी से नजर रखे हुए है और माह के अंत से मामले घटने की उम्मीद है

6) अहमदाबाद में अमित शाह ने 154 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन, बोले- सांसदों को अपने क्षेत्र में काम करने की जरूरत

7) भाजपा सांसद ने राहुल गांधी की लोक सभा सदस्यता समाप्त करने की मांग की- कांग्रेस, टीएमसी और डीएमके सांसद ने किया राहुल का बचाव

8) किसान महापंचायत में राकेश टिकैत बोले- सबको गिरफ्तार कराने वालों को सत्ता से बेदखल करना होगा

9) ‘इनके खूंटे उखाड़ने पड़ेंगे…आएगा इनका भी टाइम’, BJP पर बरसे टिकैत, 20 मार्च को दिल्ली में करेंगे महापंचायत

10) 7 दिनों के लिए ED की रिमांड में भेजे गए मनीष सिसोदिया, CBI मामले में जमानत पर 21 मार्च को सुनवाई

11) गहलोत ने केंद्रीय मंत्री शेखावत का नाम लिए बिना बोले- संजीवनी घोटाले के हर आरोपी को जेल भेजेंगे

12) अशोक गहलोत का विवादास्पद कार्टून, कांग्रेस-भाजपा में घमासान; चढ़ा सियासी पारा

13) राजस्थान के जयपुर में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की पत्नियों का धरना पुलिस ने जबरन खत्म करा दिया। उधर, पुलिस ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। सासंद मीणा को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया है

14) सोशल मीडिया से दूरी, हेल्थ के लिए जरूरी…! 15 मिनट के लिए फोन से बना लें दूरी, मिलेंगे कई फायदे- स्टडी

15) तमिलनाडु: 8वीं की स्टूडेंट ने आयरन की 45 गोलियां खाईं, मौत, 6 दोस्तों में लगी थी सबसे ज्यादा टेबलेट खाने की शर्त, 5 की हालत गंभीर

16) गैस्ट्रिक-थकान समझ जांच न कराने से बिगड़ रहे दिल के मरीजों के केस, डॉक्टरों की सलाह तत्काल टेस्ट कराएं

17) अहमदाबाद टेस्ट में 480 के स्कोर पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी, भारत ने भी की शानदार शुरुआत,बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए थे.

18) IIP Data: लगातार तीसरे महीने औद्योगिक उत्पादन में रही तेजी, जनवरी 2023 में 5.2 फीसदी के दर से बढ़ा इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन

19) रिश्तों में जमी बर्फ पिघली: वर्षों बाद ईरान और सऊदी अरब कूटनीतिक रिश्तों को शुरू करने पर सहमत, एक दूसरे के देश में दूतावास खोलेंगे

20) WPL: एलिसा हीली की रिकॉर्डतोड़ पारी के दम पर यूपी वॉरियर्स की शानदार जीत, लगातार चौथा मैच हारी RCB

21) रूस ने अंततः जीत लिया खनिजों का खजाना यूक्रेनी शहर बाखमुत !
कहा अब अगली विजय यात्रा शुरू करने की तैयारी! अगर यूक्रेन ने दोबारा दुस्साहस किया तो रास्ते में जो भी शहर आएगा उसे मरघट में बदल देंगे !
वहीं कुछ रूसी थिंकटैंक व्यक्तियों ने कहा कि रूस ने अपने बेशकीमती युद्धपोत मॉस्कोवा वार शिप के नुकसान का सूद समेत बदला ले लिया है !

22) यूक्रेन : रूसी किनझल मिसाइल को रोक पाने में विफल रही अमरीकी हवाई रक्षा प्रणाली पेट्रियाट ! बर्फ और सर्दियां घटते ही रूसी मिसाइलों ने मचा दी है यूक्रेन भयंकर तबाही !

23) यूरोप लेपर्ड टैंक साबित हुए यूक्रेन रणभूमि में फिसड्डी, अब यूक्रेन को पोलैंड देगा 5 मिग श्रेणी के अत्याधुनिक विमान

Nk sharma tct reporter

नवल जी जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button