*Tricity times morning news bulletin 12 March 2023*
Tricity times morning news bulletin 12 March 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
1) हादसा Tct प्रादेशिक
कुल्लू बीच बाजार में भीषण अग्निकांड ! लाखों का नुकसान
शहर के बीचोबीच स्थित अखाड़ा बाजार में एक शॉपिंग कांप्लेक्स में आग लगने से लाखों का नुकसान होने का समाचार है। आग से करीब दो करोड़ की संपत्ति को बचा लिया गया है। बीच बाजार में आग लगने के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई। आग के कारणों की जांच जारी है
2) बिलासपुर :मुख्यमंत्री जी अब बस करो… जम्वाल
भाजपा नेता त्रिलोक जमवाल ने वर्तमान सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी संस्थानों को आनन-फानन बंद कर देने वाली कार्यशैली पर सुखविंदर सुखू को घेरा है ! उन उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने हरलोग को उपतहसील का दर्जा दिया। आठ माह तक उपतहसील में काम भी हुआ, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते ही बिना कुछ सोचे समझे बदले की भावना से इस संस्थान को बंद कर दिया। पानी की समस्या को देखते हुए कुठेड़ा को जलशक्ति विभाग का उपमंडल दिया। कांग्रेस सरकार ने उसे भी बंद कर दिया। एम्स की पुलिस चौकी, बरमाणा पीएचसी, जमयाला हेल्थ सब सेंटर, श्रीनयनादेवी जी में जलशक्ति विभाग के मंडल को भी बंद कर दिया गया…. कांग्रेस सरकार के वजूद में आते ही बदले की कार्यवाही के अन्तर्गत सब कुछ तालाबंदी शुरू कर डाली गई.!
अगर तालाबंदी सा सर्वाधिक दंश किसी ने झेला है तो वो बिलासपुर जिला है !
3) बैजनाथ, वाहन हुआ अनियंत्रित :
ताशी जोंग के समीप खड्ड में गिरी कार, पिता और दो नन्हें बेटे घायल
Alto गाड़ी गिरी खड्ड में
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी नीचे गिरने से बच सकती थी अगर क्रैश रेलिंग लगाई गई होती ! वाहन मालिक और उसके दोनों 10 और 7 वर्षीय नन्हें बेटे खतरे से बाहर बताए गए हैं ! हालांकि छोटे बेटे की बाजू टूट गई है किन्तु उसे पपरोला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में समुचित उपचार दिला दिया गया है !
4) काँग्रेस सरकार की अन्धाधुन्ध गारन्टियां ही इसे गिराएंगी : विक्रम ठाकुर
5) हिमाचल प्रदेश पालिटिक्स : जयराम ठाकुर बोले- प्रदेश में है भारी अविश्वास का माहौल, पांच साल से पहले ही सत्ता में आएगी भाजपा !
6) कांगड़ा गगल: सरकार हमारी नहीं तो कम से कम आपको वोट देने वाली आम जनता की ही सुन लेते.! यह तंज कांगड़ा भाजपा द्वारा धड़ाधड़ संस्थानों को बंद कर देने पर सुखविंदर सुखू सरकार पर कसा गया है ! भाजपा ने कहा कि आप यह कैसा व्यवस्था परिवर्तन लेकर आ रहे हैं जिसमें नए पदों का सृजन ही समाप्त हो रहा है !
ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) हम कौशल जैसे क्षेत्रों में जितना अव्वल होंगे हमें उतनी सफलता मिलेगी: PM मोदी
2) स्किल इन्फ्रास्ट्रक्चर सिस्टम को नए सिरे से तैयार करने की जरूरत : PM मोदी
3) ईडी की कार्रवाई को लेकर विपक्ष के आरोपों पर भाजपा ने किया पलटवार, कहा- सारे भ्रष्टाचारी पकड़े जाएंगे
4) ED को BJP नेताओं के घर का रास्ता नहीं पता, कपिल सिब्बल बोले- जांच एजेंसी राजनीतिक हुईं, BJP के इशारे पर चलती हैं
5) चिंता मत कीजिए, नहीं टूटेगा RJD-JDU का गठबंधन, नीतीश बोले- लालू परिवार दे रहा ED-CBI को जवाब
6) नीतीश कुमार ने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- हम जब साथ हो जाते हैं तो छापा पड़ता है
7) गहलोत सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी BJP, जयपुर में किया जोरदार प्रदर्शन
8) सचिन पायलट का गहलोत पर निशाना, बोले- वीरांगनाओं के मुद्दे पर ईगो सामने नहीं आना चाहिए
9) बेंगलुरु से लखनऊ जा रही फ्लाइट ने की इमरजेंसी लैंडिंग, उड़ान भरने के 10 मिनट बाद आई खराबी
10) भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट, टीम इंडिया ने गंवाया तीसरा विकेट, गिल 128 रन बनाकर आउट, 254 रन पर 3 विकेट
11) US का सिलिकॉन वैली बैंक बंद, लगातार घाटे और फंडिंग न मिलने से शेयर 60% गिरे, अमेरिकी इतिहास में बैंक डूबने का दूसरा बड़ा मामला
13) रूस यूक्रेन संकट : बाखमुत और सोलेडर को फतेह कर लेने के बाद रूसी सेना बढ़ने लगी यूक्रेन के नए अविजित क्षेत्रों की ओर ! उल्लेखनीय है कि विभिन्न यूरोपीय राष्ट्रों द्वारा दिए गए लेपर्ड श्रेणी के उन्नत टैंक भी रूसी अरमाटा टी90 के आगे फिसड्डी साबित हुए हैं ! leopard tanks को लेकर किए गए दावों के चलते बनाई गई युद्ध नीति और व्यूह रचना यूक्रेन को बहुत ज्यादा महँगी पड़ गई है! क्योंकि रूस ने मौके का भरपूर फायदा उठाने मे कोई कसर नहीं छोड़ी है !
बकौल रूसी सेना.. यह मॉस्कोवा युद्धपोत के नुकसान की सूद समेत भरपाई है !