Tricity times morning news bulletin 06 February 2025
A 13-year-old schoolgirl was sexually assaulted by three teachers in a government school in Tamil Nadu’s Krishnagiri district.


Tricity times morning news bulletin 06 February 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) शिमला, हमीरपुर tricity times… JOA-IT के पदों पर भर्तियां… कॉंग्रेस के चहेतों के बीच हुआ रेवड़ियों का बँटवारा किसी के ड्राइवर का बेटा तो किसी के सोशल मीडिया इंचार्ज की लगी नौकरी, राजस्थान निवासी कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं तक को कर डाला निहाल…… हिमाचल विधानसभा में हुईं भर्तियों पर भाजपा ने उठाए सवाल !
2) नगरोटा बगवां (कांगड़ा) डाकघर में पैसे छीनकर भाग जाने वाले को नगरोटा बगवां पुलिस ने Pathankot से धर दबोचा ! पहले भी कर चुका है वारदात, आरोपी है नशे का आदि! आरपी की पहचान निखिल बब्बर शास्त्री नगर पठानकोट के रूप में हुई है !
3) सिने अभिनेत्री कंगना रनौत ने मनाली में खोला ‘द माउंटेन स्टोरी’ नाम से कैफे… 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर होगा उद्घाटन
4) शिमला… 13 फरवरी फरवरी को होगी सुखविंदर सुक्खू कैबिनेट की बैठक
5) बिलासपुर के कन्या औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की छात्राओं को साइबर फ्रॉड कुछ लेकर किया जागरूक ! बताए सतर्क रहने के तरीके और डू एण्ड डोंट के गुर
6) हरोली ( ऊना) बीते दिनों एक मासूम युवक संग शादी के नाम पर ठगी करने वाली महिला के लिए बच निकलने के सारे रास्ते बंद हो गए तो पीड़ित पक्ष तथा पंचायत के दबाव के बाद कसूर वार शातिर औरत ने जहर खा के मर जाने की धमकियां देना शुरू कर दिया ! उल्लेखनीय है कि उक्त महिला की मारुति सुजुकी आल्टो गाड़ी भी स्थानीय पंचायत ने गारन्टी के तौर पर सीज कर के अपने यहां खड़ी करा ली है ! ठग महिला जो दूर के रिश्ते में पीड़ित की भाभी लगती थी दरअसल बार बार पैसे लौटाने की तारीख को चालाकी से आगे खिसका रही थी जिसके बाद समझदार लोगों ने उसकी परिसंपत्तियों में से कुछ जब्त कर लेने का तरीका निकाला, जिसके बाद तड़पते हुए शातिर महिला ने सरेआम जहर खा के अपनी इहलीला समाप्त करने की धमकियां देना शुरू कर दिया ! अब पैसे लौटाने की अगली तारीख 23 फरवरी दी गई है !
7) विंटर कार्निवाल शिमला में परफार्म करने वाले प्रदेश के कलाकारों को अभी तक नहीं किया गया भुगतान ! चुटकी लेने वाले लोगों ने कहा कि सारा महीना नचा नचा लेने गला फाडने के बाद ढेला नहीं मिला इनको !
Tricity times news
1) ‘बेवतनों’ की वतन वापसी… हाथों में हथकड़ी, पैरों में जंजीर बांधकर लाए गए भारतीय, जसपाल ने बताया एक-एक सच!
झुकी हुई निगाहें, पैरों में बेड़ियां, हाथों में हथकड़ियां और दिल में ढेर सारा गुस्सा और जिल्लत. कहानी जसपाल की है. अमृतसर एयरपोर्ट पर अमेरिका वायु सेना के मालवाहक विमान C-17 से उतरने वाले 36 साल के युवक की आपबीती
2) ‘पाकिस्तानी सेना ने भी हमारे घर को छुआ तक नहीं, लेकिन ये बुलडोजर…’, यूनुस सरकार पर भड़कीं शेख हसीना
3) गोरखपुर: 17 साल बाद पाकिस्तानी कैदी रिहा, अटारी बॉर्डर के रास्ते जाएगा अपने वतन
4) शोबिज छोड़ एक्ट्रेस इशिका तनेजा महाकुंभ में बनीं सनातनी शिष्या, ली गुरु दीक्षा
5) कानपुर.. ‘पहचान लिया है, पापा को बता दूंगी…’ पिता के दोस्त ने बच्ची से किया रेप, फिर गला घोंटकर मार डाला
6) मुंह पर मास्क, साथ में पुलिस… अहमदाबाद पहुंचे US से डिपोर्ट किए 33 गुजराती नागरिक
7) ‘अगर जिंदा बची हूं तो जरूर बड़ा काम बाकी है’, शेख हसीना ने समर्थकों को किया संबोधित
8) किसी ने लिया 42 लाख कर्ज, कोई फ्लैट बेचकर पहुंचा USA… डिपोर्ट हुए लोगों के अपनों की जुबानी
9) केजरीवाल का चौका या BJP को मौका… दिल्ली में कम मतदान के मायने क्या?
10) कर्नाटक सरकार ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र फीस में की बढ़ोतरी
11) कर्नाटक में नन्ही बच्ची से गैंग रेप, सरकार लीपापोती में जुटी
