Breaking newsHimachal

हिमाचल प्रदेश को मिलेगी 13 बड़े रोपवे प्रोजेक्ट की सौगात

Renu sharma

Renu

हिमाचल प्रदेश को मिलेगी 13 बड़े रोपवे प्रोजेक्ट की सौगात

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया ट्वीट

 

हिमाचल प्रदेश को केंद्र 13 रोपवे प्रोजेक्ट्स की सौगात देगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री सभी रोपवे की लंबाई 111.65 km होगी और लागत 5644 करोड़ रुपये होगी नितिन गडकरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है। राज्य के शिमला धर्मशाला, मंडी, मनाली सहित कई स्थानों के लिए इन परियोजनाओं का शीघ्र ही शिलान्यास होगा। प्रमुख पर्यटक स्थलों पर नेशनल हाईवे

लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड रोपवे बनाएगा। इन सभी परियोजनाओं पर केंद्र सरकार ही खर्च वहन करेगी। राज्य के 13 विभिन्न स्थानों पर 111.65 किमी लंबे रोपवे 5644 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे। सबसे लंबा रोपवे शिमला में 22.4

प्रदेश में बनने वाले मुख्य रोपवे

धर्मशाला में 14 किमी लंब रोपवे बनाया गए। इस पर 800 करोड़ रुपये का खाल्लू जिला में मनाली से पर 27 किमी लंबा रोपवे बने 162 करोड़ का खर्च आएगा। बिलासपुर के से बंटल तक 3 किमी ला रोपवेब जिस पर 150 करोड़ खर्च होगे। मंडी में कवरी से भटवियर में 150 करोड़ की लागत से 3 किमी लंबा रोपवे बनेगा। इसके अलावा शिमला में नाकाडा-हापौक तक 31 किमी लंब रोपवे 172 करोड़ से बनेगा। सिरमौर जिला में 8 किमी लंबा रोपवे 250 करोड़ से बायसे मिल में एक सबसे लंबा रोपवे 22.4 किमो बनेगा इसकी लग 1200 करोड़ रुपये होगी।

किलोमीटर बनाया जाएगा। इस पर 1200 करोड़ का खर्चा आएगा। पर्यटन स्थलों पर रोपवे के बनने से प्रदेश में हर साल पर्यटकों का आवागमन बना रहेगा।

Nitin Gadkari

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button