HimachalMorning newsदेश

#महाशिवरात्रि *Tricity times morning news bulletin 26 February 2025*

शिवरात्रि के दिन 'ॐ नमः शिवाय' और महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जाता है. इसके अलावा, शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय 'ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्' मंत्र का जाप भी किया जाता है.

 

Tct

Tricity times morning news bulletin 26 February 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 26 फरवरी, 2025 बुधवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, माघ |आज है महाशिवरात्रि

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh headlines

1) भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी IAS रोहन चंद ठाकुर का दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर जाने का रास्ता साफ, 5 साल के लिए जाएंगे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर, मौजूदा समय में हिमाचल पथ परिवहन निगम के MD हैं रोहन चंद ठाकुर

2) बिलासपुर में दो धार्मिक समुदायों के मध्य हुए विवाद में फायरिंग आदि की खबरें निकलीं अफवाह.।

3) वाह वाह कुल्लू पुलिस… कुल्लू में हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई: ANTF टीम ने एक नेपाली मूल की महिला से 1 किलो 701 ग्राम चरस बरामद की… जिला कुल्लू में नशीले पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को सफ़लतापूर्वक अंजाम देते हुए नशा आमजनमानस तक पहुंचने से रोक दिया है । उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी 2025 को शांगना पुल के समीप नाकाबंदी के दौरान ANTF कुल्लू की टीम ने एक महिला जो नेपाल की निवासी पाई गई है से 1 किलो 701 ग्राम चरस को बरामद किया है।

4) शिमला… स्टेट कैडर करने पर हिमाचल प्रदेश के पटवारी-कानूनगो भड़क गए हैं तथा इस वज़ह से सब सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं । इनके इस प्रकार सामुहिक हड़ताल पर जाने से आम लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं ! पटवारी-कानूनगो संघ ने 25 और 27 फरवरी को सामूहिक अवकाश और 28 फरवरी से अनिश्चितकालीन पेन डाउन स्ट्राइक का ऐलान कर के सरकार के विरुद्ध ताल ठोंक दी है । ऐसे में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि सरकार द्वारा एसोसिएशन से बात करने के बाद ही पटवारी कानूनगो को स्टेट कैडर में परिवर्तित किया गया है । ऐसे में नियमो का उल्लंघन करने वालों पर इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी ।

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा, “पटवारी कानूनगो का स्टेट कैडर काफी चर्चा के बाद ही किया गया है, संगठन के पदाधिकारियों से सरकार की मीटिंग्स हुई हैं और सभी पक्षों के विचार विमर्श करने के बाद जनहित में यह निर्णय लिया गया है और इसमें पटवारी कानून को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. कई पटवारी कानूनगो अन्य जिलों में सेवाएं दे रहे हैं. अपने जिलों में जाने की मांग भी कर रहे थे कई जिलों में बहुत ज्यादा तादात में पटवारी कानूनगो बहुत ज्यादा है और कई जिलों में पद खाली पड़े है. जिसको देखते हुए स्टेट कैडर किया गया है.

उन्होंने कहा कि स्टेट कैडर करने पर दिक्कत नहीं होनी चाहिए, जो कि कर्मचारी करें नियमों के तहत होना चाहिए. यदि नियमों का कोई उल्लंघन करेगा तो उसे हिसाब से कार्रवाई करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि इसको लेकर कोई भी प्रतिनिधिमंडल उनसे बातचीत करने के लिए नहीं आया है ओर बातचीत करने के लिए सरकार तैयार है वह जब अपनी बात रखना है वो अपनी बात रख सकते हैं.

वहीं, सोमवार को सचिवालय में शिव प्रोजेक्ट को लेकर समीक्षा बैठक के बाद जगत नेगी ने कहा कि शिवा प्रोजेक्ट 7 जिलों में चल रहा है. 1100 करोड़ का एशियन डेवलपमेंट बैंक का फंडिट ये प्रोजेक्ट है, इसमें 6000 हेक्टेयर भूमि पर विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे नींबू अमरुद सहित ने पौधे प्रोजेक्ट के तहत लगाए जाएंगे है. इसमें जो लाभार्थी हैं, उनके क्लस्टर के रूप में जमीनों को लिया जा रहा है और फेंसिंग जाली भी लगाकर और पानी पहुंचा कर देते हैं. इसमें अपनी जमीन होनी चाहिए

5) धर्मशाला…घनी झाड़ियों में बरामद हुए सकोह बटालियन से गायब पुलिस आरक्षी का शव, मृत्यु के कारणों का नहीं हो पाया है खुलासा

Tricity times news

1) 5 मिलियन डॉलर लेकर दुनियाभर के अमीरों को अमेरिका में बसाएंगे ट्रंप! लेकर आए ‘गोल्ड कार्ड’ का फॉर्मूला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम जल्द ही गोल्ड कार्ड बेचने जा रहे हैं. यह ग्रीन कार्ड की तरह ही गोल्ड कार्ड होगा. इसकी कीमत पांच मिलियन होगी । इसमे ग्रीन कार्ड की ही तर्ज पर विभिन्न सुविधाएं प्राप्त होंगी

2) महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में महास्नान जारी, आज इस पावन पर्व का अन्तिम दिन है… श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश

3) पैंट में रखे स्मार्टफोन में लगी गोली… चकनाचूर हो गया मोबाइल, लेकिन बचा ली अपने मालिक की जान… घटना ओडिशा की है जिसमें पीड़ित 29 वर्षीय आदित्य परूआ पर बाउंड्री वाल विवाद के चलते भानु तथा युवराज ने गोलियां चला दी । पुलिस ने इन्हें इनकी गाड़ी तथा पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया है

4) US: शिकागो में एयरपोर्ट पर फ्लाइट और जेट की टक्कर होते-होते बची, आखिरी वक्त में टली लैंडिंग

5) गोविंदा का टूटा पत्नी सुनीता से रिश्ता? शॉक हुईं बहू कश्मीरा

6) पहाड़ों पर बर्फबारी, पंजाब-हरियाणा में बारिश… इन राज्यों में ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

7) महाशिवरात्रि पर काशी, उज्जैन और देवघर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़…लगी लंबी लाइनें

8) प्रयागराज-अयोध्या हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत

9) इंडोनेशिया में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 6.1 थी तीव्रता

10) महाकुंभ 2025: आज सुबह 5 बजे तक 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

 

भगवान शिव आपको इस महाशिवरात्रि पर शांति, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें ।  आपको और आपके परिवार को इस पवित्र रात्रि पर भगवान शिव के दिव्य आशीर्वाद की शुभकामनाएँ। हर हर महादेव!

  • ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् | उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||
  • ह्रीं ईशानाय नमः
  • ह्रीं अघोराय नमः
  • ह्रीं वामदेवाय नमः
  • ह्रीं सद्योजाताय नमः
  • ॐ नमो भगवते रागरुद्राय स्वाहा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button