देश

*Tricity times morning news bulletin 11 July 2023*

1 Tct
Tct chief editor

Tricity times morning news bulletin 11 July 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 11 जुलाई, 2023 मंगलवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष नवमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आषाढ़

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) हिमाचल, पंजाब और दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश का कहर, पीएम मोदी ने मंत्रियों से लिया स्थिति का जायजा

2) 7 राज्यों में बाढ़-लैंडस्लाइड से 56 मौतें, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने कहा कि प्रदेश वासी अगले 24 घंटे घर से बाहर न निकलें, दिल्ली में यमुना नदी में बाढ़ का खतरा अभी भी बना हुआ है ! दूसरी ओर घघर नदी ने भी भीषण कहर मचाया हुआ है !

3) मणिपुर हिंसा मामले में आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI ने राज्य की तरफ से दाखिल स्टेटस रिपोर्ट कुकी ग्रुप के वकील को सौंपी, सुझाव मांगे

4) मणिपुर हिंसा पर राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में रखी स्टेटस रिपोर्ट, कहा- अब स्थिति सुधर रही है

5) कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारा नहीं सरकार का काम’, मणिपुर हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार

6) मोदी ने राजनीति की संस्कृति बदल डाली’, राहुल पर निशाना साधते हुए नड्डा बोले- कॉंग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि प्रजातंत्र नहीं बल्कि उनकी नेतागिरी खतरे मे हैं

7) जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीबी हटाओ के नाम पर कांग्रेस पार्टी लंबे समय तक राजनीति करती रही, गरीबों के नाम पर वोट लिया और गरीबों को ही लूटती रही। लेकिन सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया

8) बिना ID प्रूफ 2000 के नोट बदले जाते रहेंगे, SC बोला- ये RBI का पॉलिसी डिसीजन, दखल नहीं देंगे

9) सुप्रीम कोर्ट ने अध्यादेश पर केंद्र से मांगा जवाब, LG को पक्ष बनाने का दिया निर्देश

10) सुप्रीम कोर्ट पहुंची शिवसेना के ‘नाम’ और ‘चिह्न’ की लड़ाई, उद्धव की याचिका पर सुनवाई को राजी हुई शीर्ष अदालत

11) शिवसेना किसकी- सुप्रीम कोर्ट 31 जुलाई को करेगा सुनवाई, नाम-निशान शिंदे गुट को देने पर चुनाव आयोग को नोटिस जारी

12) चुनाव आयोग के पास पार्टी का नाम बदलने का अधिकार नहीं’; याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से तारीख मिलने पर बोले उद्धव

13) मेरी मुख्यमंत्री बनने की हसरत नहीं थी, बालासाहेब से वादा किया था शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाऊंगा : उद्धव ठाकरे

14) महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार जल्द’, शिंदे गुट के MLAs के अल्टीमेटम के बीच सीएम का बड़ा बयान

15) कर्नाटक में जैन मुनि आचार्य श्री कामकुमारा नंदी महाराज की हत्या के बाद राज्य में सनसनी फैल गई। भाजपा ने हत्या के लिए सीबीआई जांच की मांग की है। केवल राज्य में ही नहीं पूरे देश में अब जैन मुनि की हत्या की निंदा हो रही है, जिसपर राज्य के गृहमंत्री ने अपनी प्रतिकिया दी है

16) ‘हमारा पुलिस विभाग सक्षम,’ जैन मुनि हत्या मामले में CBI जांच की मांग पर बोले राज्य गृहमंत्री

17) भारत में कोरोना मामले अब तक के सबसे निचले स्तर पर; रिकवरी रेट हुई 98.81 प्रतिशत

18) मोहब्बत की दुकान से उत्पाद बाहर आने लगे, कर्नाटक में मुस्लिम धर्मांतरण के मामलों की बाड़ आने लगी है ! प्रायः रोजाना अखबारों में लोगों द्वारा सपरिवार हिन्दू नाम बदल बदलकर मुस्लिम नाम और पहचान धारण करने बारे सूचनाएं छ्प रही हैं ! प्रदेश भाजपा ने इस पूरे मामले पर अयोनिज चिंता से गृह मंत्रालय को अवगत कराया है और हस्तक्षेप की मांग की है !

19) कांग्रेस को राजस्थान में सत्ता बरकरार रखने की चुनौती, गहलोत के प्रति पायलट के नरम रुख़ के बीच वसुंधरा को लेकर BJP की क्या होगी रणनीति

20) बीजेपी को भी अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी रार से फायदा मिलने की उम्मीद थी. हालांकि अब सचिन पायलट ने जो कहा है, उससे साफ है कि आगामी चुनाव में वे पूरी मजबूती के साथ कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने के लिए अशोक गहलोत के साथ कदम से कदम मिलाने को बिल्कुल तैयार हैं.

21) सचिन पायलट के नरम होते रुख से कांग्रेस को राहत मिली है, वहीं इससे बीजेपी की चिंता जरूर बढ़ गई होगी. दिसंबर 2018 से सत्ता से गायब रहने के दौरान राजस्थान में बीजेपी के भीतर ही कई गुट बन चुके हैं.दो बार राज्य की मुख्यमंत्री रह चुकीं वसुंधरा राजे और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बीच रार पिछले 3-4 साल से सुर्खियों में रहा है

22) राम मंदिर का भूतल 80% तैयार,162 खंभों पर उकेरी जा रहीं 4500 मूर्तियां, त्रेता युग की झलक दिखेगी

23) बंगाल के लिए उदाहरण है यूपी के चुनाव, दोगुनी आबादी और सीटें होने के बावजूद यहां चुनाव में कोई दंगा नही

24) मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button