Morning news

*Tricity times morning news bulletin 27 August 2023*

1 Tctp

Tricity times morning news bulletin 27 August 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 अगस्त, 2023 रविवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है श्रावण पुत्रदा एकादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) अगले माह से नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में होगी कटौती, सरकार ने शुरू की तैयारी

2) किरतपुर से मनाली फोरलेन पर 50 जगह फिर काटने होंगे पहाड़, जारी है सर्वे

3) राहत की खबर : हिमाचल में कमजोर पड़ा मानसून

4) कांगड़ा के विजय कुमार डोगरा को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

5) रोगजन्य महामारी की दस्तक
शिमला : आईजीएमसी शिमला में स्क्रब टायफस से चौथी मौत, 12 नए मामले आए सामने

6) मंडी न्यूज : काँग्रेस नेत्री प्रतिभा सिंह बोलीं- हिमाचल में राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केंद्र

7) एशियाई खेलों के लिए 12 सदस्यीय कबड्डी टीम घोषित, पांच खिलाड़ी हिमाचल से

8) देहरा: मिल गया जलशक्ति विभाग के जे ई का शव, दो दिन पहले बह गया था बनेर खड्ड में ! कांगड़ा के सहौड़ा का रहने वाला था और खड्ड में स्थित पेयजल योजना की इकाई से पानी छोड़ने के दौरान पैर फिसल जाने से जा गिरा था खड्ड के तेज बहाव में !
देहरा के एक कस्बे में खड्ड किनारे बरामद हुआ शव

9) मंडी समाचार : बालीचौकी से एयरलिफ्ट कर के मंडी अस्पताल पहुंचाईं गईं दो गर्भवती महिलाएं !

Tct राष्ट्रीय

1) प्रिगोझिन की मौत के बाद चौकन्ने हुए पुतिन, अब वैगनर लड़ाकों और प्राइवेट आर्मी से ले रहे हैं ‘निष्ठा की शपथ’ !!!

2) क्या नजारा था, वाह…, भारत चांद पर पहुंचा, चंद्रयान-3 को लेकर पाक मीडिया ने की तारीफ

3) 55 देशों के 1500 बिजनेस लीडर्स से आज PM मोदी का संवाद, जी-20 के मंच से देंगे कामयाबी का मंत्र

4) मून मिशन ने तीन में से 2 लक्ष्य किए हासिल, ISRO ने कहा- अब तीसरे पर काम जारी

5) पंचकूला में डॉक्टर से मारपीट, कार के बोनट पर घसीटते ले गए आरोपी

6) मदुरै ट्रेन कोच में आग लगने की घटना की आज होगी जांच

7) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बी-20 सम्मेलन को करेंगे संबोधित

8) सितंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च होगा आदित्य-एल1 मिशन: ISRO चीफ सोमनाथ

9) USA फ्लोरिडा: जैक्सनविले में ताबड़तोड़ फायरिंग, हमलावर समेत चार की मौत

10) ब्रिटेन: नादिन डोरिस का सांसद पद से इस्तीफा, PM ऋषि सुनक पर लगाए गंभीर आरोप

11) जिम्बाब्वे में फिर से राष्ट्रपति चुने गए इमर्सन म्नांगाग्वा: रॉयटर्स

12) अमेरिका ने डेनमार्क और नीदरलैंड से यूक्रेन को F-16 भेजने की मंजूरी दी

13) आज तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करेंगे गृह मंत्री अमित शाह

14) आज मन की बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

15) ‘मैंने प्यार किया’ के गाने लिखने वाले देव कोहली का निधन

16) पत्रकार सुधीर चौधरी के साथ इन्टरव्यू के दौरान की गई बदतमीजी स्मृति ईरानी को पड़ने लगी भारी ! अपनी पार्टी के अन्दर ही झेलनी पड़ रही है जिल्लत और हिकारत ! पार्टी सदस्य तथा नेताओं ने भी कहा कि उनका अपने शब्दों पर नियंत्रण नहीं है !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

हरियाणा के नूह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक टैंकर और कार की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार पलट गई और उसमें आग लग गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टैंकर सवार एक शख्स सहित कार में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button