*दैहण में भागवत कथा में हुई अमृत वर्षा*
*दैहण में भागवत कथा में हुई अमृत वर्षा*
: दैहण में चल रही संगीतमय श्री मद् भागवत कथा के छठे दिन कथा व्यास पुरोहित संदीप शर्मा ने श्रीकृष्ण और रुक्मणी के विवाह की अमृत वर्षा का भागवत प्रेमियों को रसपान कराया। इस दौरान गोपाल जन कल्याण सेवा समिति के सदस्यों ने बाढ़ त्रासदी में हुए नुक्सान को लेकर प्रभावित परिवार को 5100 रुपए राशि भेंट की ।
इस अवसर पर कथा के आयोजक प्रताप चंद सहित ग्रामीण मौजूद रहे। कथा समापन के बाद डॉ लेखराज शर्मा ने बताया कि हमें अपने हिंदू रीति रिवाज तथा संस्कृति पर गर्व होना चाहिए हमें उन रीति रिवाज को अपने भविष्य की पीढियों को सीखना चाहिए जिससे जन कल्याण जुड़ा हो। धर्म में आस्था तथा जरूरतमंदों के प्रति दया की दृष्टि रखना यह हमारे धर्म में सिखाया गया है । उन्होंने कहा कि गोपाल जन कल्याण सेवा समिति जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आती रहती है तथा जहां भी जरूरत हो यह संस्था समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है।
Dr lekh Raj