चांद पब्लिक स्कूल पालमपुर की अध्यापिका अंशू शर्मा को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मान
NKSD चांद पब्लिक स्कूल पालमपुर की अध्यापिका अंशू शर्मा को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मान
पालमपुर के रोटरी क्लब ने अध्यापक दिवस के अवसर पर नंद कुमार सनातन धर्म चांद पब्लिक स्कूल, घुग्गर की अध्यापिका अंशू शर्मा को नेशन बिल्डर अवार्ड-2023 से सम्मानित किया।
अंशू शर्मा ने अपने करियर में शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता का दिखाई है और छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण योगदान किया है। उन्होंने अपने साधारण शिक्षा जीवन के दौरान छात्रों को ज्ञान और नैतिकता के माध्यम से सशक्त किया है।
अंशू शर्मा ने 2011 में नंद कुमार सनातन धर्म चांद पब्लिक स्कूल से अपना शिक्षण करियर शुरू किया। उन्होंने स्कूल में फिजिकल एजुकेशन को पूरी निष्ठा से आगे बढ़ाया है।
उन्होंने छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया है।
अंशू शर्मा को उनके समर्पित सेवा और उत्कृष्ट योगदान के लिए रोटरी क्लब ने नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया। यह अवार्ड रोटरी प्रेसिडेंट ऋषि संग्राय और रोटेरियन सुरेश वासुदेवा द्वारा दिया गया।
अंशू शर्मा ने इस सम्मान के लिए रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके लिए एक प्रेरणा है और वह अपने छात्रों को शिक्षित करने के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगी।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट ऋषि संग्राय ने कहा कि अंशू शर्मा एक उत्कृष्ट शिक्षक हैं। उन्होंने छात्रों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस अवार्ड से अंशू शर्मा को शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए Rotary International से मान्यता मिली है। यह अवार्ड उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
अध्यापिका अंशू शर्मा जी को नेशन बिल्डर का सम्मान देकर नवाजा गया ये एक शिक्षक के लिए बहुत बड़ा और सच्चा सम्मान है क्योंकि हमारे बच्चे ही हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं अगर ये अच्छी शिक्षा से विवेकशील होंगे और जिस देश के बच्चे स्वस्थ और पुष्ट होंगे वो देश वो राष्ट्र वास्तव में ही मजबूत राष्ट्र कहलाता है , अंशू शर्मा जी वास्तव में ही इस अवार्ड के पात्र हैं, ये शिक्षा जगत में एक आदर्श हैं , इनको बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं , स्कूल स्टाफ के साथ साथ रोटरी क्लब पालमपुर के प्रेसिडेंट श्री ऋषि संग्राय जी और रोटेरियन श्री सुरेश वासुदेवा जी इस उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद के पात्र हैं
डॉक्टर लेखराज मोरिंडा