Thursday, December 7, 2023
HimachalHimachal*Tricity times morning news bulletin 11 September 2023*

*Tricity times morning news bulletin 11 September 2023*

Must read

Tct

Tricity times morning news bulletin 11 September 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 11 सितम्बर, 2023 सोमवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष द्वादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) ‘शांति का संदेश’ के साथ G20 का समापन, ब्राजील को सौंपी कमान- PM मोदी ने नवंबर में फिर वर्चुअल समिट का दिया सुझाव

1) शुरू हुआ महामुकाबला, रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए ओपनिंग, भारत की अच्छी शुरुआत

1) जी20 में ग्लोबल साउथ के एजेंडे पर सबकी सहमति ने बढ़ाया PM मोदी का कद; दुनिया में भारत का बजा डंका

2) नवंबर में वर्चुअल सम्मेलन के सुझाव के साथ G-20 समिट का हुआ समापन, पीएम बोले- हमें एक फैमिली की तरह करना होगा काम

3) G-20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दिल्ली को कहा- बाय …बाय, वियतनाम के लिए हुए रवाना

4) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भारत में हुए जी20 शिखर सम्मेलन से काफी खुश दिखे। भारत से वियतनाम के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने इस सम्मेलन की खूब तारीफ की। बाइडन ने कहा कि इस साल का सम्मेलन कई मसलों को हल करने के लिए कामयाब रहा

5) G20: राजघाट पर एकत्र हुए PM मोदी समेत जी20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष; बापू को श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पित की

6) PM मोदी ने जो बाइडेन से कराया नीतीश कुमार का परिचय, खुद जारी कीं तस्वीरें

7) ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक ने श्रद्धा के साथ की पूजा, अक्षरधाम मंदिर निदेशक बोले- वो श्रद्धावान इंसान

8) भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा : भारत, अमेरिका , 6 अन्य देशों ने समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर.

9) अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक, प्राइवेट पैसेंजर को बैठाकर चल दिया था होटल ताज मान सिंह,

10) 52 सरकारी योजनाओं के नाम में इंडिया है, सिर्फ पांच के नाम में भारत : कांग्रेस

11) इसरो के सूर्य मिशन ने बढ़ाया एक और कदम, धरती से अब 72 हजार km दूर

12) राजस्थान के चुनावी रण में प्रियंका गांधी, एक हजार गांवों के लिए इंदिरा रसोई की लॉन्चिंग, महंगाई राहत कैंप भी पहुंची

13) शरद गुट की ओर से दाखिल हलफनामे के बाद महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में कहा जा रहा है कि सितंबर के अंत या अक्टूबर शुरुआत में चुनाव आयोग का फैसला आ सकता है

14) मोरक्को में भूकंप से मची तबाही, अब तक 2000 से ज्यादा की मौत, बचाव अभियान जारी

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article