Thursday, December 7, 2023
Himachalजनआवाज*पालमपुर से पपरोला के बीच NHAI (नहीं) का काफी नुकसान*

*पालमपुर से पपरोला के बीच NHAI (नहीं) का काफी नुकसान*

Must read

1 Tct

NHAI (😀नही) (वॉइस टाइपिंग में( NHAI)को जब टाइप करते हो तो (नहीं 🤣)छपता है

Tct chief editor

देखिए हिमाचल में बारिश से कितना नुकसान हुआ है ।अभी  चंद महीने पहले ही नेशनल हाईवे पर टारिंग करवाई थी परंतु कुदरत का ऐसा कहर हुआ की सारी टारिंग उखड़ गई ।
अब इसमें यह मत कहिए कि महकमे की कोई गलती है या महकमे की तरफ से क्वालिटी कंट्रोल पर किसी तरह का कोई कंप्रोमाइज किया गया है । यह तो शुक्र है कि खुदा ने जनता पर बहुत रहम किया की कुछ-कुछ जगहों पर ही टारिंग उखाड़ी वरना उसको कौन रोक सकता था ?वह तो पूरी सड़क भी उखाड़ कर बाहर फेंक सकता था ।यह तो खुदा का रहमो करम है कि उसने कुछ-कुछ जगहों पर ही टारिंग तोड़ी है ।
अब इसमें किसी का कोई दोष नहीं जितना भी दोष देना है उसे अल्लाह को  उस  खुदा को दें जिसने अच्छी खासी टारिंग को काट डाला। अगर खुदा ने पहले ही कोई नोटिफिकेशन भेजी होती कि, मैं इतनी ज्यादा बारिश करने वाला हूं तो हम शायद इसका कुछ और इलाज ढूंढते ,कुछ ज्यादा माल मटेरियल डाल देते परंतु खुदा भी अपने मनमर्जी करता है ,बताता तक नहीं कि मैं क्या करने वाला हूं।
अब यह इंसानों के वश में नहीं जो खुदा करे वही सही है ।परंतु हम जैसे आम जनता को विभाग को कोसने की बहुत गंदी आदत है थोड़ा सा नुकसान होने की हालत  में को कोसना शुरू कर देते हैं ।अरे भाई महकमे में की भी कुछ मजबूरियां होती हैं कभी महकमे किसी बड़ी कुर्सी पर बैठकर देखा 2 दिन में नौकरी छोड़कर भाग जाओगे। इसलिए इसमें  NHAI ही का कोई रोल नहीं सारा दोष खुदा का है।

वॉइस टाइपिंग में( NHAI)को जब टाइप करते हो तो (नहीं 🤣)छपता है।

Author

More articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article