
Tricity times morning news bulletin
16 September 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 सितम्बर, 2023 शनिवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, भाद्रपद |आज है चंद्र दर्शन
संकलन : नवल किशोर शर्मा
*1* लोकप्रियता के मामले में दोबारा टॉप पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो बाइडन और ऋषि सुनक को पछाड़ा बने ‘सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता, 76% रेटिंग, पिछली बार से 2% कम; बाइडेन सातवें और सुनक 15वें स्थान पर
*2* केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि सड़क बनाने में देशभर के कूड़े के इस्तेमाल को लेकर हम जल्द पॉलिसी लेकर आ रहे हैं.
*3* केंद्रीय परिवहन मंत्री गड़करी ने बताया कि हम 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर एक पॉलिसी लेकर आ रहे हैं. जिसमें हम देशभर के कचरे को सड़क बनाने में इस्तेमाल करने की नीति तैयार करेंगे. इससे हमारे स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा मिलेगा
*4* अगले दो दिन हैदराबाद में जुटेंगे देशभर के कांग्रेस नेता, खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद पहली CWC मीटिंग, बड़ी रैली का भी प्लान
*5* हैदराबाद में CWC की बैठक में मंहगाई, बेरोजगारी से लेकर मणिपुर हिंसा और जम्मू कश्मीर के हालात पर मोदी सरकार को घेरा जाएगा. यहां लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर चर्चा की जाएगी
*6* राहुल नवीन बने ईडी के कार्यवाहक निदेशक, संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल खत्म,सुप्रीम कोर्ट ने बीते जुलाई के महीने में संजय कुमार मिश्रा के तीसरे विस्तार को अवैध करार दिया था. जोकि 18 नवंबर 2023 तक निर्धारित था
*7* सनातन पर संग्राम: जेपी नड्डा बोले- ‘राहुल गांधी के मुंह से एक शब्द भी क्यों नहीं निकला?’, सिंधिया ने भी घेरा, SC पहुंचा मामला
*8* राहुल चांद-सूरज तक जाएं तब बनेंगे PM’, सनातन धर्म के बहाने असम के CM ने बिहार में जमकर सुनाई खरी-खोटी
*9* ‘पत्रकारों का नहीं, राहुल गांधी का बायकॉट करें’ BJP ने कांग्रेस पर कसा तंज; कहा- तुम्हारे नेता में ताकत ही नहीं है तो बेचारे पत्रकारों पर ठीकरा क्यों फोड़ रहे
*10* हिमाचल प्रदेश : प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी- राज्य में हुई तबाही को ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करने की मांग रखी
*11* फिर पटरियों पर उतरेगी एक साथ नौ वंदे भारत, MP-राजस्थान के कई शहरों को मिलने जा रही है लोकसभा चुनावी सौगात
*12* ज्योति मिर्धा बोली-हनुमान में दम तो अकेले चुनाव लड़े, मेरी चुनौती है उनको, आए चुनाव लड़े, पता चल जाएगा, मुझे हराने के लिए गठबंधन किया था
*13* राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल 10 दिन के लिए स्थगित, प्रदेश सरकार द्वारा वैट के आंकलन के लिए कमेटी का गठन
*14* राम मंदिर की लेटेस्ट तस्वीरें आईं, गर्भगृह के मुख्य दरवाजे पर कमल और सूंड़ उठाए हाथी; स्वागत करती महिला को भी उकेरा
*15* मुंबई के ‘लालबागच्या राजा’ का 90वां साल, श्रद्धालुओं को मिले इस साल की गणेश प्रतिमा के प्रथम दर्शन
*16* एशिया कप फाइनल से पहले टीम इंडिया की लय टूटी; बांग्लादेश ने छह रन से हराया, गिल का शतक रहा बेकार
