*भगवंत मान द्वारा केजरीवाल के पैर छूने पर सिख फॉर जस्टिस ने मचाया बवाल कहा यह सिख संस्कारों के विरुद्ध*
भगवंत मान द्वारा केजरीवाल के पैर छूने पर सिख फॉर जस्टिस ने मचाया बवाल कहा यह सिख संस्कारों के विरुद्ध
संस्था के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अरविंद केजरीवाल के पैर छूने पर ऐतराज जताते हुए कहा है कि भगवंत मान ने पूरे पंजाब को केजरीवाल के पैरों में रख दिया है। उन्होंने इसका बदला लेने वाले को 1 लाख डॉलर इनाम देने का एलान किया है।
भगवंत मान पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद 11 मार्च को आप के सीएम प्रत्याशी भगवंत मान दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मिलने गए थे। वे उन्हें शपथ ग्रहण समारोह का न्योता देने पहुंचे थे। जहां भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल के पैरों को छू कर उनसे आशीर्वाद लिया। सिख फॉर जस्टिस संस्था को इस पर ऐतराज है कि उन्होंने केजरीवाल के पैर क्यों छुए। हालांकि केजरीवाल के पैर छूने के बाद मान गले भी मिले थे।
पंजाब की पगड़ी दिल्ली के पैरों में रखी; बदला लेने की अपील के साथ इनाम इस तरह की बयानबाजी से पंजाब का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है परंतु पंजाब के लोग अच्छी तरह से समझते हैं कि बाहरी लोगों द्वारा भड़काने से वह पड़ने वाले नहीं तथा वह अपने प्रदेश और देश के बारे में पहले सोचेंगे। मोहाली के कुछ प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि इस तरह के बेमतलब के बवाल मचाने से कुछ नहीं होने वाला सभी लोग पंजाब में शांति खुशहाली और तरक्की चाहते हैं इस तरह की बेमतलब की बातों से लोग बिल्कुल भी भड़कने वाले नहीं हैं