Uncategorized

*Tricity times evening news bulletin 24 April 2022*

 

Tricity times evening news bulletin 24 April 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
24 अप्रैल 2022

1) नाइजीरिया : अवैध तेल रिफाइनरी में धमाका, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

2) ICP अटारी बार्डर पर करोड़ों की हैरोइन जब्त, तस्कर Afghanistan से ला रहे बड़ी खेप

3) आंध्र प्रदेश में नई इलेक्ट्रिक बाइक में हुआ जोरदार धमाका, एक की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल

4) पंचायती राज दिवस: जम्मू के सांबा जिले में पीएम मोदी आज पंचायतों को संबोधित करेंगे

5) दिल्ली में फिर फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में 1094 मामले और दो की मौत

6) जहांगीरपुरी हिंसा: ईडी ने आरोपियों के ख़िलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया

7) गुजरात: कांग्रेस की आलोचना के बाद हार्दिक पटेल ने भाजपा को सराहा, बोले- हिंदू होने पर गर्व है

8) पीएम मोदी की जम्मू यात्रा से एक दिन पहले कुलगाम में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को घेरा, 2 मारे गए

9) CBSE ने इतिहास और राजनीति विज्ञान के सिलेबस बदले:स्टूडेंट्स नहीं पढ़ेंगे इस्लामी साम्राज्य का उदय, फैज की नज्में भी हटाई गईं

अन्य समाचार

1) हनुमान चालीसा पढ़ने ‘मातोश्री’नहीं जाएंगी नवनीत राणा, बोलीं- मेरा मकसद पूरा हुआ, गुंडों की पार्टी है शिवसेना

2) बिहार में अमित शाह के सामने बिहारियों ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, 5 किमी तक हर हाथ में दिखा तिरंगा

3) राणा कपूर के पैसों से सोनिया का हुआ था इलाज? ईडी चार्जशीट में दावा – प्रियंका से पेटिंग खरीदने को किया गया मजबूर..

4) BJP नेता किरीट सोमैया की कार पर खार पुलिस स्टेशन के बाहर शिव सैनिकों ने क‍िया पथराव, चेहरे पर लगी चोट

5) अगले 4 दिनों में मौसम में दिखेगा बड़ा बदलाव:महाराष्ट्र में* गिरेंगे ओले, बारिश से तर होगा पूर्वोत्तर; गुजरात-राजस्थान में हीट वेव करेगी परेशान

6) मेरा इस्तीफा सोनिया गांधी के पास:राजस्थान के CM बोले- मुख्यमंत्री बदलने की बात नहीं आनी चाहिए, बदलेगा तो भनक तक नहीं लगेगी

7)आतंक पर रक्षा मंत्री की हुंकार:राजनाथ बोले-बाहर से हम पर निशाना साधा तो भारत सीमा पार करने से नहीं हिचकेगा

8) यूक्रेन पर हमले की भारी कीमत चुका रहा रूस, दो दशकों के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची महंगाई

9) फ्रांस: अंतिम दौर का मतदान आज, इमैनुएल-मेरिन में मुकाबला, ओपिनियन पोल में मैक्रों की जीत की संभावना

10) Common Civil Code : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले-कामन सिविल कोड पर विचार कर रही है उत्तर प्रदेश सरकार, यह बहुत जरूरी

11) फिर डराने लगा कोरोना, मुख्यमंत्रियों के साथ 27 अप्रैल को बैठक करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

12) पद्मनाभ स्वामी मन्दिर का पूर्ण स्वामित्व अधिकार मिला अडय्यार के राज परिवार को…
केरल की कम्युनिस्ट सरकार हारी न्यायालय में !!!

Tct breaking

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा का मामला
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने निर्देश जारी किया
TV चैनलों के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय का निर्देश
‘भड़काऊ हेडलाइन, वीडियो नहीं चलाएंगे TV चैनल’।

रूस-यूक्रेन जंग और हाल ही में दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद टीवी चैनलों की कवरेज पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताई है। मंत्रालय ने कहा कि कुछ चैनल इन घटनाओं को सामाजिक रूप से अस्वीकार्य भाषा, भ्रामक और सनसनीखेज ढंग से प्रसारित कर रहे हैं। मंत्रालय ने चेतावनी देते हुए कहा, यदि आवश्यक समझा जाएगा तो इन चैनलों या कार्यक्रम के प्रसारण को प्रतिबंधित भी किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button