*Navy day:भारतीय नौसेना के पूर्व सैनिकों ने अंबेडकर भवन पालमपुर में नेवी डे बड़ी धूम धाम से मनाया गया*
भारतीय नौसेना के पूर्व सैनिकों द्वारा अंबेडकर भवन पालमपुर में नेवी डे बड़ी धूम धाम से मनाया
आज दिनाक 23 दिसंबर को भारतीय नौसेना के पूर्व सैनिकों ने अंबेडकर भवन पालमपुर में नेवी डे बड़ी धूम धाम से मनाया। बच्चों के कल्चरल प्रोग्राम हुए।150 के करीब पूर्व नौसैनिक आए हुए थे।कुछ वरिष्ठ नौसनिकों को टोपी और शॉल दे कर समनित किया।
इस समारोह में पालमपुर आसपास के लगभग 150 पूर्व नेवल सैनिकों ने भाग लिया तथा इस सभा को प्रेसिडेंट मुंशी राम डोगरा और जनरल सेक्रेटरी विजय शर्मा ने संबोधित किया।
लीग के पदाधिकारीअनिल सूद ने ही सारे कार्यक्रम आयोजन का इंतजाम किया गया। सभी सदस्यों ने अनिल सूद द्वारा किए गए सारे सुप्रबंध की भूरि भूरि प्रशंसा की। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम का सभी पूर्व सैनिकों ने भरपूर आनंद दिया तथा बच्चों को आशीर्वाद दिया । पूर्व सैनिकों ने प्रण लिया कि वह देश के प्रति हमेशा अपने कर्तव्यों को जिस तरह से सैनिक के रूप में निभाया है वैसे ही अब सिविल सिटीजन होने के नाते भी निभाएंगे।
आपको बता दें कि नेवी डे हर साल 4 दिसंबर को मनाया जाता हैं। पालपुर की एसोसिएशन 2015 से लागतार नेवी डे मनाती आ रही है। स्थानीय लोग भी नेवी डे पर इन पूर्व नेवल सैनिकों द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम की प्रशंसा करते आ रही है।
for more details click the link below