Morning newsताजा खबरेंदेशविदेश

*Tricity times morning news bulletin 14 February 2024*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 14 February 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 फरवरी, 2024 बुधवार माघ माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष पंचमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, माघ, आज है बसंत पंचमी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) जयसिंहपुर : सादगी और सौम्यता की मिसाल (12 फरवरी)
अवसर था विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का और स्थान था जयसिंहपुर के साथ लगता गांव कर्णघट ॥
एक वृद्ध निर्धन महिला अपनी गुहार लेकर जैसे ही विधायक यादविंदर गोमा के सम्मुख उपस्थित हुई तो विधायक ने पहले बड़े ही धीरज से उसकी बात की कैफ़ियत मालूम की फिर द्रवित हो कर उसको समस्या को सुलझाने हेतु अप्रैल 2024 तक का समय माँगा और उसके बाद ठीक से चल पाने से लाचार उक्त वृद्धा को अपनी सरकारी गाड़ी में उसके घर तक पहुंचा देने के आदेश दिए जिसे देख कर मौके पर मौजूद हरेक शख्स वाह वाह कर उठा ! युवा विधायक और आयुष मंत्री यादविंदर गोमा ने इस अवसर पर कर्णघट के सरकारी स्कूल में दोपहर का भोजन भी किया और जनसामान्य के समस्याओं का समाधान भी किया !

2) सहृदयता की एक मिसाल : जिला बिलासपुर में भानुपल्ली बैरी लेह रेल्वे पटरी निर्माण के लिए मुस्लिम समुदाय ने खुदवा दीं अपने पूर्वजों की 15 कब्रें और उन्हें अन्यत्र स्थानान्तरित कर दिया !

3) ऊना : ज्वार-मसलाणा खड्ड पर अधूरे पुल का निर्माण हुआ एक बार दोबारा फिर से शुरू

4) ज्वालामुखी मंदिर न्यास के बाहर वाहनों की पार्किंग को लेकर विवाद की खबर , श्रद्धालु और कर्मचारियों में हुई जमकर हाथापाई !

5) धर्मशाला : जुकाम और बुखार ने जकड़े लोग, 1,000 पहुंची धर्मशाला अस्पताल की सामान्य बुखार ओपीडी, डॉक्टरों की सलाह, दोबारा मास्क पहनेंगे लोग

6) शाहपुर (कांगड़ा) किसी भी समय खंडहर बन सकता है शाहपुर का बाजार ! फोरलेन निर्माण की जद में आया समूचा बाजार !

Tricity times national news

मुख्य न्यूज ब्रीफ: किसान आंदोलन; 800 ट्रालियों में लाए 6 महीने का राशन; राहुल का वादा- MSP देंगे; मोदी बोले- भारत-UAE की दोस्ती जिंदाबाद

*1* अबूधाबी में आज मंदिर का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

*2* UAE में मोदी का भारतीय समुदाय को संबोधन, बोले- मंदिर के लिए जमीन पर शेख जायेद ने कहा था- जहां आप लकीर खींच देंगे, वो जमीन आपकी

*3* अहलान मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के बीच पहुंचे प्रधानमंत्री, ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगे

*4* सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन भरेंगी, राहुल भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोड़कर दिल्ली पहुंचे; नामांकन भरने साथ जाएंगे

*5* किसानों ने प्रदर्शन, आज फिर दिल्ली जाएंगे, शंभू और खनौरी बॉर्डर पर झड़प; हरियाणा के 7 जिलों में 15 फरवरी तक इंटरनेट बैन

*6* राहुल गांधी न्याय यात्रा छोड़कर दिल्ली रवाना, आंदोलन कर रहे किसानों से मिल सकते हैं; छत्तीसगढ़ में MSP गारंटी का वादा किया

*7* ‘हम सब एक हैं, जरूरत पड़ी तो होंगे शामिल’; किसानों के दिल्ली कूच पर राकेश टिकैत

*8* लोक परीक्षा से जुड़े विधेयक को राष्ट्रपति द्रौपर्दी मुर्मु की मंजूरी, धांधली और धोखाधड़ी करने पर इतने साल की सजा का है प्रावधान

*9* शत्रुघ्न सिन्हा-सनी देओल लोकसभा की किसी बहस में नहीं आए, 5 साल में सभी 274 बैठकों में मौजूद रहे BJP के कांकेर और अजमेर सांसद

*10* आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं – माहेश्‍वरी मण्डल, भायन्दर

*11* राजस्थान में कांग्रेस के दिग्गज नहीं लड़ना चाहते लोकसभा चुनाव, भाजपा में हर सीट के लिए 3 से 5 दावेदार; दिल्ली की बैठकों में तय हो सकते हैं कैंडिडेट्स

*12* कमलनाथ बोले-राज्यसभा जाने के बारे में सोचा तक नहीं है मैंने! दिग्गी के भाई ने सीनियर लीडर्स को बताया ‘डुकरा’, कहा- युवाओं को लोकसभा चुनाव लड़ाने का निर्णय स्वागत योग्य

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button