Morning newsताजा खबरेंदेशविदेश

*Tricity times morning news bulletin 16 February 2024*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 16 February 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 फरवरी, 2024 शुक्रवार माघ माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष सप्तमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, माघ |आज है रथ सप्तमी तथा भीष्माष्टमी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) पालमपुर : विवाहिता की मौत पर मायका पक्ष ने घेरा थाना, पति गिरफ्तार
मृतका के सास ससुर तथा पति पर मामला दर्ज कर लिया गया है ! तेरह साल पहले हुए विवाह में मृतका के एक बेटी तथा एक बेटा हैं ! मृतका का पति सेना से सेवानिवृत्त है और अभी प्रदेश पुलिस में नौकरी कर रहा है जिसे गिरफतार कर लिया गया है ! मायका पक्ष के लोगों ने ट्राई सिटी टाइम्स को बताया कि पूर्व में भी मृतका के ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ दुर्व्यवहार तथा मारपीट करते रहते थे जिसके चलते वो अधिकतर मानसिक अवसादपूर्ण स्थिति में ही रहती थी और यदा कदा अपने साथ होने वाले जुल्म की बात मायका पक्ष को फोन कर बताती रहती थी ! मामले की फ़िलहाल पुलिस जांच जारी है !

2) शिमला : हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों से गैर शिक्षण कार्य करवाने पर रोक, सरकार ने लिया फैसला

3) भारतीय लोकसभा चुनाव : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के टिकट के लिए 36 नेताओं ने किए आवेदन, शिमला जिला से प्राप्त हुए सर्वाधिक आवेदन

4) शिमला : शिक्षकों की भर्ती के लिए बनेगी नई नीति, हम शिक्षाविदों से भी कर रहे हैं मंथन : मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू

5) पालमपुर : पालमपुर के साथ लगते गांव दरंग से सटी ग्राम पंचायत घनेटा में एक युवक ने अपनी खेतीबाड़ी की लगन के चलते उगा दिया केसर ! कामयाब फसल की तैयार युवक का नाम सम्मू कुमार बताया जा रहा है !

6) HPBOSE: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड लोकसभा चुनाव से पहले पहले घोषित कर देगा 10वीं तथा 12वीं कक्षाओं का परीक्षा परिणाम

7) किसान आंदोलन : राजनीति से प्रेरित स्पॉन्सर्ड किसान आंदोलन का असर, नालागढ़ की ट्रक यूनियन को हो रहा रोजाना पांच लाख रुपये का घाटा, किसान आंदोलन से बीबीएन में उद्योगों को बंद करने की नौबत

8) मंडी : भूतपूर्व मंत्री और मंडी कांग्रेस के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी , उन्होंने पार्टी के  सभी पदों से दे दिया है इस्तीफा

9) नगरोटा बगवां का HRTC बस डिपो : निगम के बस चालक ने पैसों से भरा वालेट मिलने पर सवारी का पता तलाश कर कुरियर भेज कर चंडीगढ़ वासी मालिक को भिजवा दिया.!

10) धर्मशाला : माता कुनाल पत्थरी मंदिर जल्द ही आएगा सरकारी नियंत्रण में !

Tricity times national news

1) अपने घरों में बेहोश होकर गिर रहे थे लोग… दिल्ली की पेंट फैक्ट्री में लगी आग का भयावह था मंजर, 11 मौतें

दिल्ली : दिल्ली के अलीपुर में हुए भीषण अग्निकांड में 11 लोगों की मौत हो गई. बाहरी दिल्ली की एक कैमिकल फैक्ट्री में ऐसी आग लगी कि वो कई घंटे तक धधकती रही. दमकल के आने तक आग इतनी फैल चुकी थी कि 11 लोग जान से हाथ धो बैठे

2) किसानों के भारत बंद के बीच दिल्ली की सीमाओं पर महाजाम, गाजीपुर बॉर्डर पर कई KM तक गाड़ियों की लाइनें, आम जनमानस हुआ त्रस्त और परेशान.! रोजाना के कामकाज पर गुजरने वाली महिलाओं को करने लगे तथाकथित किसान परेशान, कस रहे फबतियां

3) अवैध संबंध में हुई थी युवक की हत्या, कांस्टेबल ने बचने के लिए हल्द्वानी हिंसा से जोड़ दिया केस ! बिहार निवासी उक्त युवक प्रकाश कुमार को पुलिस कांस्टेबल तथा उस की पत्नी, साले और एक अन्य ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.! मृतक प्रकाश कुमार के हत्यारों से पुलिस द्वारा सच उगलवाने के बाद सामने आया कि मृतक ने अपने मोबाइल में पुलिस कांस्टेबल की पत्नी के अवैध यौन संबंधों की वीडियो बना ली थी जिसके खामियाजा उक्त युवक को अपने प्राण गँवा कर चुकाना पड़ गया !

4)
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 2 की मौत… भीड़ ने SP और DM ऑफिस पर बोला धावा

5) सांसद साध्वी प्रज्ञा को Akasa Air की फ्लाइट में नुकसान पहुंचाने की कोशिश, एक्शन की मांग

6) गाजियाबाद का एलिवेटेड रोड अब कहलाएगा श्रीराम सेतु, नगर निगम ने पास किया प्रस्ताव

7) जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को डिटेक्ट हुआ कैंसर, इलाज के लिए मांगी कोर्ट से जमानत

8) अजीबोगरीब मामला : खुद को अमित शाह बताकर ठगों ने BJP नेता को किया फोन, टिकट दिलाने के नाम पर मांगे पैसे

9) लखनऊ: राम मंदिर और BKT थाने को बम से उड़ाने की धमकी, चिट्ठी मिलने के बाद FIR दर्ज

10) मणिपुर: चुराचांदपुर हिंसा में 2 की मौत, 42 घायल, इंटरनेट सस्पेंड

11) एल्विश यादव की बढ़ सकती हैं मुसीबतें, रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में आई FSL रिपोर्ट

12) मणिपुर: चुराचांदपुर में भड़की हिंसा, 5 दिन के लिए इंटरनेट बंद

13) भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने इस्लाम को लेकर दिया विवादित बयान

14) पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ED का एक्शन, प्रमोटर राजीव डे के कई फ्लैट्स पर छापेमारी

15) अमेरिका ने मानी रूस के एंटी सैटेलाइट मिसाइल डेवलप करने की बात

16) ‘भारतीय स्टूडेंट्स पर हमले बर्दाश्त नहीं’, व्हाइट हाउस ने कहा- लोकल अथॉरिटी के साथ कर रहे काम

17) नोएडा के पास स्कूल शिक्षक पर गोली चलाने वाले युवा जोड़े किए गए गिरफ्तार

18) फारूक अब्दुल्ला भी हो सकते हैं जल्द भाजपा नित एनडीए का हिस्सा, दिए संकेत

19) आखिर आ ही गए सामने : राकेश टिकैत की किसान आंदोलन में एंट्री

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

किसान आंदोलन के पीछे दिल्ली और पंजाब सरकार का हाथ? हरियाणा CM बोले- दोबारा नहीं होने देंगे लाल किले जैसा कांड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button