*Tricity times morning news bulletin 27 February 2024*
Tricity times morning news bulletin 27 February 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 फरवरी, 2024 मंगलवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष तृतीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, माघ
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) धर्मशाला : जान से मारने की धमकी मिलने के बाद धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुधीर शर्मा के निवास पर क्विक रिस्पांस टीम की हुई तैनाती !
2) शिमला : राज्यसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस पूरी तरह संगठित , तीन निर्दलीय विधायकों का भी मिल रहा है समर्थन
3) बैजनाथ : प्रधानमंत्री ने किया बैजनाथ-पपरोला रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार परियोजना का किया ऑनलाइन शिलान्यास
4) दुस्साहस की पराकाष्ठा :
शिमला ( Tct) शिमला के मालरोड पर साउथ की फिल्मी स्टाइल में पुलिस सहायता कक्ष के सामने गंडासे से युवक की हत्या ! राजधानी के मालरोड पर स्थित पुलिस सहायता कक्ष के सामने रेस्त्रां में कार्यरत एक युवक की तेजधार कापा (गंडासा) से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान इक्कीस वर्षीय मुनीष निवासी कोटी, कुपवी ( तहसील चौपाल) के रूप में हुई है। मनीष बीते एक वर्ष से मालरोड के एक रेस्टोरेंट में कार्यरत था। पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक रेस्तरां के साथ लगते कैफे में दिसंबर 2023 से काम कर रहे रानिया सिरसा (हरियाणा) के सतिंदर पाल ने इस जघन्य मर्डर को अंजाम दिया। बकौल पुलिस आरोपी कैफे में चोरी करने की फ़िराक़ में था।
5) कांगड़ा न्यूज : डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज़ और तिमारदार परेशान ! बाधित चिकित्सा सेवाओं के कारण लोग कोस रहे सरकार को
6) ऊना, बँगाणा… जिज्जर और मलांगड़ में दो लोगों से मारपीट, तीन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज
7) कुल्लू : देव समागम, हलाण में देवधुन पर किया गया प्रसिद्ध मुखौटा नृत्य
8) कुल्लू : कुल्लू, मनाली और बंजार में नौ को आयोजित की जाएंगी लोक अदालत
9) मनाली : ओडिशा के 21 वर्षीय युवा पर्यटक की मौत, मृतक का नाम चन्दन महतो, तीन दोस्तों संग आया था हिमाचल प्रदेश घूमने ! अचानक तबीयत बिगड़ने से गई जान
10) कांगड़ा : दूरस्थ क्षेत्र चढ़ियार में दुकान के शटर तोड़ दिए , primary स्कूल में तोड़फोड़ ! मन्दिर की गुल्लक तोड़कर निकाले पैसे
Tricity times national news bulletin
1) राज्यसभा की 15 सीटों पर चुनाव आज, UP-कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग का डर, हिमाचल में कांग्रेस की जीत तय!
राज्यसभा चुनाव का दिलचस्प मुकाबला उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में देखने को मिलेगा. क्योंकि यहां एक-एक सीट पर पेच फंसता नजर आ रहा है. यूपी की 10 सीटों के लिए 11 तो कर्नाटक की 4 सीटों के लिए जद्दोजहद जारी
2) बिहारः तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, ड्राइवर की मौत, 8 जवान घायल
3) Paytm पेमेंट बैंक के चेयरमैन पद से विजय शेखर का इस्तीफा, बोर्ड से भी आउट।
4) ‘ये अभिव्यक्ति की आजादी नहीं…’, विदेशी धरती को पनाहगाह बना रहे खालिस्तानी समर्थकों पर बोले जयशंकर
5) ‘ऐसा बेटा मर जाए…’, UP Police पेपर लीक मामले में बोले आरोपी नीरज के पिता
6) थोड़ी थोड़ी पिया करो फेम पंकज उधास का निधन … पंकज उधास की शानदार गजलें आज भी हैं लोगों की जुबान पर
7) इंदौर : Paytm के फील्ड मैनेजर ने किया सुसाइड, कंपनी बंद होने की आशंका से था परेशान
8) पीएम मोदी करेंगे तमिलनाडु के थुथुकुड़ी जिले के कुलसेकरापटिनम में देश के दूसरे ‘श्रीहरिकोटा’ का शिलान्यास, यहां से छूटेंगे छोटे रॉकेट ! इसरो का यह बन रहा एक और नया अहम केन्द्र
9) हिजाब पहनने को लेकर क्या सोचते हैं? AMU की छात्रा के सवाल पर राहुल गांधी ने दिया उलझाऊ जवाब !
10) मथुरा : सपरिवार आए श्रद्धालुओं की मारपीट कर घायल करने वाले दरोगा को किया गया सस्पेंड ! पश्चिमी बंगाल से आया था कान्हा जी के दर्शन को यह परिवार ! वर्दी के घमण्ड में चूर सब इंस्पेक्टर ने की थी सरेआम मारपीट
11) मथुरा : दीनदयाल धाम
स्विफ्ट डिजायर कार में आग लगने से जिंदा जला युवक, हादसा या हत्या जांच कर रही पुलिस
12) अमरोहा : एक्सीडेंट के बाद बीजेपी नेत्री सरिता चौधरी की कार में लगी आग, दर्दनाक मौत
13) राजनीतिक दलों को अदालतों से बाहर ढूंढना चाहिए काशी-मथुरा का समाधान, सम्मेलन में बोले- अजमेर दरगाह के प्रमुख
14) ‘कृष्ण ने 5 गांव मांगे, हमने 3 दे दिए .’ अयोध्या, मथुरा, काशी पर बोले CM योगी
15) ‘औरंगजेब ने मथुरा में तोड़ा था श्रीकृष्ण मंदिर’, ASI ने RTI का दिया जवाब
16) ‘मथुरा में मंदिर बनने तक दिन में एक बार भोजन’, राजस्थान के मंत्री का नया संकल्प
17) होली पर लगेगा चंद्र ग्रहण, राहु-शनि भी बढ़ाएंगे कुंभ राशि की मुश्किल
18) iPhone 15 पर बंपर ऑफर, Flipkart पर मिल रही भारी छूट ! लगभग दस हजार रुपये का कीमत अन्तर
19) दिल्ली: LNJP में शॉर्ट सर्किट से सोमवार देर रात लगी आग
20) राज्यसभा चुनाव: तीन राज्यों की 15 सीटों पर आज वोटिंग, शाम तक आएंगे नतीजे
21) केरलः तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर का दौरा करेंगे पीएम मोदी
22) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27-28 फरवरी को केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे
23) दिल्ली में AAP की PAC की बड़ी बैठक आज, लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा
24) लैंड फॉर जॉब घोटाले में राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई
25) कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में 27-28 फरवरी को लेक्चर देंगे राहुल गांधी।
Armed jawans has Been deployed At MLA Sudhir Sharma’s Residence also
Dharamshala police station in-charge has been ordered to continuously patrol around the MLA Sudhir Sharma residence,
Prime Minister Modi Laid The Foundation Stone For Redevelopment Of Baijnath-Paprola Railway Station
Himachal Pradesh: CM Sukhvinder Singh Sukhu Launches Mahila Samman Nidhi Scheme, Inaugurates Keylong Sharad Utsav.
#sukhvindersinghsukhu #mahilasammannidhiyojana #himachalpradeshnews
#keylongnews #lahaulnews