जनआवाजHimachalMandi /Chamba /Kangraजनमंचमनाली

Manali:*नेताओं के परिवारों के आम जनता से तानाशाही पूर्ण रवैया दुखद व निंदनीय बलदेव राज सूद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वाभिमान पार्टी*

1 Tct

*नेताओं के परिवारों के आम जनता से तानाशाही पूर्ण रवैया दुखद व निंदनीय बलदेव राज सूद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वाभिमान पार्टी*

Tct chief editor

प्रेस विज्ञप्ति
हिमाचल प्रदेश के नेताओं के परिवारों के आम जनता से तानाशाही पूर्ण रवैए का प्रमाण सोसल मीडिया पर वायरल वीडियो से प्राप्त हुआ है स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष तथा भारत गठबंधन के राष्ट्रीय संयोजक बलदेव राज सूद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भरमौर से अपनी गाडी में आ रही कानून महाविद्यालय की छात्रा ने दर्दनाक व्यां में बताया कि लाहडू से सिंहूता के वीच दुर्घटना के कारण रास्ता बंद था, छात्रा के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त गाडी हिमाचल विधान सभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया की धर्म पत्नी की थी।छात्रा की माता सिंहूता में विमार थी उसे उपचार के लिए हास्पीटल ले जाने के लिए शीघ्र सिंहूता पहुंचने के लिए उनसे रास्ता देने की प्रार्थना की इस पर उक्त नेता की पत्नी ने कहा अभी रास्ता नहीं मिल सकता इस पर छात्रा ने कहा कि अगर कोई ऐम्वुलैंस आऐ तो भी आप रास्ता नहीं देंगे इसपर कहा कि हम उनसे भी निपट लेंगे । इस प्रकार का दुर्व्यवहार करते हुए छात्रा की गाडी को रास्ता तो दे दिया परन्तु जैसे ही वह सिंहूता पहूंची उसे पुलिस स्टेशन पर इस लिए रोक लिया कि उसके विरुद्ध दुसरी पार्टी ने शिकायत की है जवतक दुसरी पार्टी नहीं आ जाती आप कहीं नहीं जा सकती। छात्रा ने अपनी विमार माता जो थाने से 50 मीटर पर थी हास्पीटल ले जाने की गुहार की परन्तु कोई परिणाम नहीं निकला । बलदेव राजसूद ने कहा नेताओं के परिवार द्वारा आम जनता के साथ इस प्रकार का व्यवहार अति निंदनीय है। उन्होने कहा कि नेताओं को यह समझना चाहिए कि आज वह जिस पद पर हैं वह जनता के कारण ही हैं । अतः इस घटना के लिए संवधित नेता को सार्वजानिक रुप से क्षमा याचना करनी चाहिए।

Baldev Raj Sood

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button